हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने कितने करोड़ रुपये के हथियार एवं सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी दे दी है?
  1. 2560 करोड़ रूपये
  2. 3126 करोड़ रूपये
  3. 2413 करोड़ रूपये
  4. 2290 करोड़ रूपये
See Answer
D = 2290 करोड़ रूपये - रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, नये डीएपी के बाद युद्धक हेलिकॉप्टर और सैन्य उपकरण-हथियार, मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, नौसैनिक जहाज आदि किराए पर लिए जा सकेंगे, इस खरीद में अमेरिका से लगभग 72,000 सिग सॉअर असॉल्ट राइफलों की खरीद शामिल है
हाल ही में कैग की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2019 में रेलवे का परिचालन अनुपात (OR) क्या है?
  1. 111.70 प्रतिशत
  2. 101.77 प्रतिशत
  3. 101.20 प्रतिशत
  4. 106.77 प्रतिशत
See Answer
B = 101.77 प्रतिशत
विश्व हृदय दिवस मनाया जाता हैं ?
  1. 25 सितम्बर
  2. 29 सितम्बर
  3. 28 सितम्बर
  4. 30 सितम्बर
See Answer
B = 29 सितम्बर - विश्व हृदय दिवस की इस साल की थीम हैं -Use Heart To Beat Cardiovascular Disease
किस संस्था ने वित्त वर्ष 21 के लिए भारत के GDP के 11% सकुंचन का अनुमान लगाया हैं ?
  1. ICRA
  2. ADRA
  3. विश्व बैंक
  4. फिच
See Answer
A = ICRA
भारत ने हाल ही में किस देश के साथ बौद्धिक संपदा सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
  1. चीन
  2. श्रीलंका
  3. डेनमार्क
  4. मालदीव
See Answer
C = डेनमार्क - इस समझोते के तहत सहयोग गतिविधियों को पूरा करने की विस्तृत योजना शामिल होगी. दोनों पक्ष पेटेंट, ट्रेडमार्क, औद्योगिक डिजाइन और भौगोलिक संकेत के लिये आवेदन के निपटान की प्रक्रियाओं पर सूचनाओं व सर्वोत्तम प्रथाओं का भी आदान-प्रदान करेंगे.
महाराष्ट्र सरकार ने 2020-21 में किसे गण समृद्धि लता मंगेशकर पुरस्कार देने की घोषणा की हैं ?
  1. ऊषा मंगेशकर
  2. आशा भोसले
  3. उर्मिला भास्कर
  4. कुंती चटर्जी
See Answer
A = ऊषा मंगेशकर - इस पुरस्कार में पाँच लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक प्रमाण पत्र और एक स्मृति चिन्ह शामिल हैं ,उषा मंगेशकर ने सुबाह का तारा', 'जय संतोषी मां', 'आजाद', 'चित्रलेखा', 'खट्टा मीठा', 'काला पत्थर', 'नसीब', 'खुशबुरात', 'डिस्को डांसर', 'इंकार जैसे गीत गाये हैं
किस राज्य सरकार ने हाल ही में राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में बच्चों तक शिक्षा पहुँचाने के लिये अब रेडियो का इस्तेमाल करने का निर्णय किया है?
  1. उड़ीसा
  2. पश्चिम बंगाल
  3. मिजोरम
  4. नागालैंड
See Answer
A = उड़ीसा -ओडिशा सरकार के इस निर्णय के तहत ओडिशा का स्कूल एवं मास एजुकेशन डिपार्टमेंट 28 सितंबर 2020 से ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से कक्षा शिक्षण शुरू करेगा
हाल ही में किसे ट्राई के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया हैं ?
  1. सौरभ पटनायक
  2. उर्जित वाघेला
  3. SP शाह
  4. पीडी वाघेला
See Answer
D = पीडी वाघेला - गुजरात कैडर के 1986 बैच के अधिकारी श्री वाघेला वर्तमान में फार्मास्यूटिकल्स विभाग के सचिव हैं।
किस बैंक के ATM कार्ड ने नया ब्रांड अभियान ‘कॉन्टैक्टलेस कनेक्शंस’ शुरू किया
  1. HDFC कार्ड
  2. SBI कार्ड
  3. ICICI कार्ड
  4. IDBI बैंक
See Answer
B = SBI कार्ड -इस ब्रांड अभियान का उद्देश्य यह संदेश फैलाना है कि प्यार और देखभाल को इस कठिन अवधि के दौरान भी साझा किया जा सकता है, जहां सामाजिक दूरी आदर्श है।
हाल ही में गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की तीन अतिरिक्त शाखाओं को इम्फाल, चेन्नई और किस शहर में स्थापित करने की मंजूरी दी है?
  1. पणजी (गोवा)
  2. जम्मू (जम्मू कश्मीर)
  3. हेदराबाद (तेलंगाना)
  4. रांची (झारखण्ड)
See Answer
D = रांची (झारखण्ड) - एनआईए के अनुसार, इस निर्णय से आतंकवाद रोधी जांच एजेंसी को संबंधित राज्यों में किसी भी उभरती हुई स्थिति को लेकर जल्दी प्रतिक्रिया देने में मदद मिलेगी