किस राज्य सरकार ने कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए रेडियो पाठशाला कार्यक्रम शुरू किया हैं ?
- मिजोरम
- उड़ीसा
- नागालैंड
- गोवा
See Answer
विश्व मूक बधिर दिवस (World Deaf Dumb Day) कब मनाया जाता है?
- 21 सितम्बर
- 22 सितम्बर
- 24 सितम्बर
- 26 सितम्बर
See Answer
D = 26 सितम्बर -विश्व बधिर संघ (डब्ल्यूएफडी) ने वर्ष 1958 से विश्व मूक बधिर दिवस की शुरुआत की थी. इस दिन बधिरों के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक अधिकारों के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के साथ-साथ समाज और देश में उनकी उपयोगिता के बारे में भी बताया जाता है.
भारत ने किस देश के साथ बौद्ध संबंधों को बढ़ावा देने के लिए 15 मिलियन अमरीकी डालर की घोषणा की?
- बांग्लादेश
- चीन
- श्रीलंका
- नाबार्ड बैंक
See Answer
C = श्रीलंका -भारत ने श्रीलंका के साथ बौद्ध संबंधों को बढ़ावा देने के लिए 15 मिलियन अमरीकी डालर देने की घोषणा की हैं
किस बैंक ने राजस्थान के माध्यमिक शहरों को विकसित करने के लिए 2,200 करोड़ रुपये के ऋण को मंजूरी दी
- एशियाई विकास बैंक
- वर्ल्ड बैंक
- ब्रिक्स बैंक
- नाबार्ड बैंक
See Answer
A = एशियाई विकास बैंक - राजस्थान के माध्यमिक शहरों में समावेशी जल आपूर्ति और स्वच्छता बुनियादी ढांचे और सेवाओं के वित्तपोषण के लिए 300 मिलियन डॉलर (लगभग 2,200 करोड़ रुपये) के ऋण को मंजूरी दी है।
अमेरिका की एक अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के किस ऐप को प्ले स्टोर पर बैन के आदेश पर रोक लगा दी है?
- PUBG
- WE CHAT
- TIC-TOK
- CAM SCANNER
See Answer
भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका ,चार देशों द्वारा आयोजित वार्ता का नाम क्या है?
- BAJA
- QUAD
- JAAI
- IAAJ
See Answer
B = QUAD - हाल ही के दिनों में, इन चार सदस्य देशों ने आम हित के क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। अंतिम मंत्रिस्तरीय बैठक सितंबर 2019 में आयोजित की गई थी। वरिष्ठ अधिकारियों ने समावेशी हिन्द-प्रशांत क्षेत्र के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
हाल ही में किसने फॉर्मूला वन रूसी ग्रां प्री 2020 का खिताब अपने नाम किया हैं ?
- वाल्टेरी बोटास
- नियून लेसिब
- लारेन फियाज
- लुईस हैमिल्टन
See Answer
A = वाल्टेरी बोटास -वाल्टेरी बोटास (मर्सिडीज-फिनलैंड) ने रूस के सोची ऑटोड्रोम में आयोजित फॉर्मूला वन रूसी ग्रां प्री खिताब जीता हैं ये सीजन की उनकी दूसरी जीत हैं
सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्पोर्ट्स’ किस शहर में स्थापित किया जायेगा?
- हेदराबाद
- मेरठ
- इंदोर
- ग्वालियर
See Answer
D = ग्वालियर -भारत सरकार ने फरवरी 2019 में ग्वालियर में ‘सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्पोर्ट्स’ की स्थापना को मंजूरी दी थी। इस केंद्र की स्थापना के लिए परियोजना का अनुमानित परिव्यय 170.99 करोड़ रुपये है।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के रूप में किन दो खिलाड़ियों को चुना गया है?
- गोलकीपर हरप्रीत सिंह एवं महिला मिडफिल्डर शमिता पाटिल
- गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू एवं महिला मिडफील्डर संजू
- गोलकीपर मनप्रीत सिंह एवं महिला मिडफिल्डर साक्षी
- गोलकीपर
See Answer
B = गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू एवं महिला मिडफील्डर संजू - अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने हाल ही में यह घोषणा की. गुरप्रीत का यह पहला पुरस्कार है. वह एआईएफएफ के ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ बनने वाले दूसरे और शहर के पहले गोलकीपर हैं. उनसे पहले सुब्रत पॉल ने 2009 में यह पुरस्कार जीता था.
विश्व रेबीज दिवस कब मनाया जाता हैं ?
- 28 सितम्बर
- 26 सितम्बर
- 25 सितम्बर
- 1 अक्टूबर
See Answer
A = 28 सितम्बर -इस साल की थीम हैं -End Rabies: Collaborate, Vaccinate
इस दिन का उधेश्य फ्रांसीसी रसायनज्ञ और माइक्रोबायोलॉजिस्ट, लुई पाश्चर की पुण्यतिथि का भी प्रतीक है, जिन्होंने पहला रेबीज वैक्सीन विकसित किया था।