विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता हैं ?
  1. 17 सितम्बर
  2. 23 सितम्बर
  3. 27 सितम्बर
  4. 30 सितम्बर
See Answer
C = 27 सितम्बर -इस साल विश्व पर्यटन दिवस की थीम हैं -Tourism and Rural Development(पर्यटन और ग्रामीण विकास )
अमेरिका ने किस देश के पत्रकारों के प्रवास को 90 दिनों के लिए प्रतिबंधित किया हैं ?
  1. रूस
  2. उत्तर कोरिया
  3. चीन
  4. कनाडा
See Answer
C = चीन
हाल ही में किस पूर्व केंद्रीय मंत्री का लम्बी बीमारी के बाद नई दिल्ली में निधन हो गया
  1. शरद यादव
  2. जसवंत सिंह
  3. अरुण शोर्री
  4. कमलकांत गुप्ता
See Answer
B = जसवंत सिंह - जसवंत सिंह भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक थे ,इन्होने रक्षा, विदेश और वित्त मंत्री और योजना आयोग के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया।
पृथ्वी-2, जिसका परीक्षण रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा किया गया था, किस श्रेणी के उपकरण से संबंधित है?
  1. हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल
  2. सतह से हवा पर मार करने वाली मिसाइल
  3. हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल
  4. सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल
See Answer
D = सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल - ये परिक्षण भारतीय सेना द्वारा उपयोगकर्ता परीक्षण के एक भाग के रूप में किया गया है, जो ओडिशा के चांदीपुर आधार पर एकीकृत परीक्षण रेंज से किया गया।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) किस देश को 93,895 कार्बाइन राइफल की आपूर्ति करेगा?
  1. भारत
  2. बांग्लादेश
  3. मालदीव
  4. श्रीलंका
See Answer
A = भारत -संयुक्त अरब अमीरात की कंपनी कराकल भारतीय सेना को 93,895 कारबाइन की आपूर्ति करेगी
हाल ही में किस राज्य में दुर्गम चेरुवु झील में निर्मित नए ‘केबल स्टे ब्रिज’ का उद्घाटन किया गया हैं ?
  1. आँध्रप्रदेश
  2. तमिलनाडु
  3. तेलंगाना
  4. केरल
See Answer
C = तेलंगाना - ये पुल 426 मीटर लंबा है, जिसमें दोनों छोरों पर एप्रोच है और यह 25.8 मीटर चौड़ा है इस पुल में कुल 334 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई हैं
किस IIT के शोधकर्ताओं ने ‘MOUSHIK’ बनाया है, जो एक स्वदेश निर्मित माइक्रोप्रोसेसर है ?
  1. IIT दिल्ली
  2. IIT खड़कपुर
  3. IIT मुंबई
  4. IIT मद्रास
See Answer
D = IIT मद्रास -आईआईटी मद्रास के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के RISE ग्रुप के प्रताप सुब्रह्मण्यम सेंटर फॉर डिजिटल इंटेलिजेंस एंड सिक्योर हार्डवेयर आर्किटेक्चर (PS-CDISHA) पर अवधारणा, डिज़ाइन और विकसित किया गया है।
विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता हैं ?
  1. 21 सितम्बर
  2. 27 सितम्बर
  3. 26 सितम्बर
  4. 22 सितम्बर
See Answer
C = 26 सितम्बर- इस साल विश्व पर्यावरण दिवस की थीम हैं - Environmental health, a key public health intervention in disease pandemic prevention.
केंद्र सरकार ने कितने राज्यों को 9,913 करोड़ रुपये के अतिरिक्त कर्ज की अनुमति दी हैं ?
  1. 4
  2. 5
  3. 6
  4. 9
See Answer
B = 5 -वित्त मंत्रालय ने खुले बाजार में उधार के माध्यम से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा, कर्नाटक और त्रिपुरा को 9,913 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने की अनुमति दी है.
हाल ही में किस मशहूर शेफ ने “Kitchens of Gratitude” टाइटल पुस्तक लिखी है?
  1. विकास खन्ना
  2. संजीव कपूर
  3. प्रीतम खंडेलवाल
  4. धात्री कुमार
See Answer
A = विकास खन्ना - इस किताब में इन्होने ने अपनी खाने-खिलाने की पहल फीड इंडिया के बारे में लिखा है. फीड इंडिया पहल दुनिया के सबसे बड़े फूड ड्राइव में से एक है, जो भखे-लोगों को भोजन परोसने की एक पहल है.