हाल ही में किस देश ने भारत समेत तीन देशो की यात्रा पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया हैं ?
- अमेरिका
- ब्रिटेन
- साउदी अरब
- फ्रांस
See Answer
C = सऊदी अरब -सऊदी अरब ने इन देशों में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इसके अतिरिक्त जो लोग इन देशों से यात्रा करके आए हैं उनको 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा गया है
किस देश ने सितंबर 2020 में जैव विविधता पर मंत्री स्तरीय गोलमेज वार्ता की मेजबानी की?
- रूस
- स्विट्ज़रलैंड
- भारत
- चीन
See Answer
एक अग्रणी पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) ब्रांड, एसर इंडिया ने किस अभिनेता को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।?
- अक्षय कुमार
- सोनू सूद
- विक्की कौशल
- आयुष्मान खुराना
See Answer
B = सोनू सूद - कोरोना महामारी के दौरान उनके दान की सराहना की गई, और उन्हें भारत में एक वास्तविक जीवन के नायक के रूप में सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रों को सीखने, करियर काउंसलिंग और राज्य में रोजगार प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन के लिए कोनसा एकीकृत पोर्टल लॉन्च किया है।?
- यू-राइज
- इ - राइज
- इ -शिक्षा
- इ -शिक्षा रोजगार
See Answer
A = यू-राइज - ये पोर्टल छात्रों को लाभान्वित करेगा और ऑनलाइन परीक्षा, डिजिटल सामग्री, डिजिटल मूल्यांकन, डिजिटल परीक्षा पत्र, वेबिनार, इंटर्नशिप, ई-पुस्तकालय, रोजगार के लिए रिकॉर्ड की गई वीडियो सामग्री से - हर संभव जानकारी प्रदान करके उन्हें सशक्त करेगा।
हाल ही में किस प्रसिद सिंगर का कोरोना की वजह से निधन हो गया ?
- आनद मिलिंद
- SP बालासुब्रमण्यम
- NK लहरी
- राजदार मेहरा
See Answer
B = SP बालासुब्रमण्यम - इन्होने 15 दिसंबर 1966 में बतौर प्लेबैक सिंगर तेलुगू फिल्म श्री श्री श्री मर्यादा रामन्ना से डेब्यू किया था. एसपी को 1980 में आई फिल्म संकराभारनाम से अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली.
ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (EESL) ने हाल ही में अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया ?
- रजत सूद
- बाल किशन राव
- आनंद मित्तल
- शिवम् त्यागी
See Answer
A = रजत सूद -EESL में शामिल होने से पहलेरजत सूद ने स्टरलाइट पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड में कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में काम किया।
किस देश ने 2020 में ‘कॉन्फ्रेंस ऑन इंटरेक्शन एंड कॉन्फिडेंस-बिल्डिंग मेजर्स इन एशिया’ का अध्यक्ष पद ग्रहण किया है?
- फिजी
- बार्सिलोना
- किर्गिस्तान
- कजाकिस्तान
See Answer
D = कजाकिस्तान- भारत साल 1999 में स्थापना के वर्ष से ही CICA का सदस्य रहा है।
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के 51वे संस्करण का आयोजन किस राज्य में आयोजित होना था जिसे स्थगित कर दिया गया हैं ?
- केरल
- तमिलनाडु
- गोवा
- उत्तराखंड
See Answer
मोदी सरकार ने हाल ही में किस योजना के तहत 670 इलेक्ट्रिक बसों और 241 चार्जिंग स्टेशनों को दी मंजूरी दी हैं ?
- E -व्हीकल योजना
- E - योजना
- नो धुँआ योजना
- फेम योजना
See Answer
D = फेम योजना -केंद्र सरकार ने फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण के तहत महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात और चंडीगढ़ के लिए 670 इलेक्ट्रिक बसों की मंजूरी दे दी है साथ ही मध्यप्रदेश,केरल, तमिलनाडु, गुजरात और पोर्ट ब्लेयर में 241 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों का निर्माण शुरू करने की मंजूरी दी है
किस राज्य ने गैर-संचारी रोगों से संबंधित सतत विकास लक्ष्यों में प्रदर्शन के लिए संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार जीता है?
- केरल
- पश्चिम बंगाल
- तमिलनाडू
- उड़ीसा
See Answer
A = केरल -विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक ने गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण पर इस वर्ष के संयुक्त राष्ट्र अंतर टास्क फोर्स (UNIATF) पुरस्कार की घोषणा की।