हाल ही में किस महिला को राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए चुना गया हैं ?
  1. विशाखा दत्त
  2. शिवांगी सिंह
  3. प्रीती तोमर
  4. अवनी चतुर्वेदी
See Answer
B = शिवांगी सिंह - शिवांगी को राफेल विमान के स्क्वाड्रन की पहली महिला पायलट बनने का गौरव हासिल हुआ है, फिलहाल शिवांगी की पोस्टिंग राजस्थान में हैं
भारतीय रेलवे ने किस वर्ष तक रेलवे ट्रैक के शत प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है?
  1. 2025
  2. 2030
  3. 2222
  4. 2223
See Answer
D = 2223 - रेलमंत्री ने बताया कि देश में 23 हजार 765 किलोमीटर रेल लाइनों का विद्युतीकरण होना बाकी है. भारतीय रेलवे का लक्ष्य दिसंबर, 2023 तक 100 प्रतिशत विद्युतीकरण और 2030 तक शून्य उत्सर्जक बनने का है
हाल ही में किस सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों पर COVID-19 उपकर को ख़त्म करने का एलान किया हैं ?
  1. मिजोरम
  2. पंजाब
  3. नागालैण्ड
  4. असम
See Answer
C = नागालैण्ड -नागालैंड सरकार ने इस साल 28 अप्रैल से डीजल पर COVID उपकर 5 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 6 रुपये प्रति लीटर लगाया था जिसे अब सरकार ने हटा दिया हैं
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन योजना के कार्यान्वयन के लिए भारत सरकार ने किस निकाय का गठन किया है?
  1. स्वस्थ भारत एक भारत प्राधिकरण
  2. जन आरोग्य प्राधिकरण
  3. जन स्वास्थ प्राधिकरण
  4. राष्ट्रीय स्वास्थ प्राधिकरण
See Answer
D = राष्ट्रीय स्वास्थ प्राधिकरण -ये निकाय गरीब और कमजोर परिवारों को स्वास्थ्य मुद्दों का मुकाबला करने के लिए आवश्यक स्वास्थ्य देखभाल सेवा प्रदान करती है।
टिहरी झील में एडवेंचर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किस सरकार ने ITBP के साथ समझौता ज्ञापन किया हैं ?
  1. उत्तर प्रदेश
  2. उत्तराखंड
  3. जम्मू कश्मीर
  4. लधाख
See Answer
B = उत्तराखंड
हाल ही में किस राज्य ने देश के पहले चिकित्सा उपकरण पार्क (Medical Devices Park) का शिलान्यास किया हैं ?
  1. तमिलनाडु
  2. उत्तराखंड
  3. केरल
  4. राजस्थान
See Answer
C = केरल -इस पार्क का उद्देश्य चिकित्सकीय उपकरण उद्योग को अनुसंधान एवं विकास, परीक्षण एवं मूल्यांकन जैसी सेवाओं की एक पूर्ण श्रृंखला उपलब्ध कराना है
हाल ही में कौन बुगेनविले देश के राष्ट्रपति के रूप में चुने गये है।
  1. इश्माएल तोरोमा
  2. कासिम उलमान शाह
  3. नासीर उत्तिम लिएन
  4. लिएन विन शिन
See Answer
A = इश्माएल तोरोमा -टोरोमा अलगाववादी बोगेनविल रिवोल्यूशनरी आर्मी में एक कमांडर थे, इन्होने देश में शांति और निरस्त्रीकरण प्रक्रिया पर काम किया।
RBI ने हाल ही में सबसे चर्चित बैंक, PMC का नया प्रशासक किसे नियुक्त किया हैं ?
  1. AK दास
  2. NK सिन्हा
  3. सर्मित मित्तल
  4. AP शाह
See Answer
A = AK दास
किस बोलीवुड एक्टर को दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पत्रिका ‘टाइम’ ने अपनी 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में जगह दी हैं ?
  1. अक्षय कुमार
  2. आयुष्मान खुराना
  3. रणवीर सिंह
  4. राजकुमार राव
See Answer
B = आयुष्मान खुराना -इस सूची में भारत के पांच बड़े नाम शामिल किए गए हैं. लिस्ट में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम है. इस सूची में शामिल अन्य भारतीय लोगों में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, अभिनेता आयुष्मान खुराना, एचआईवी पर शोध करने वाले रविंदर गुप्ताल और शाहीन बाग धरने में शामिल बिल्किस भी शामिल हैं.
हाल ही में किस अभिनेता का केंसर की वजह से निधन हो गया ?
  1. अवनीश पंड्या
  2. नरेश कुलकर्णी
  3. भूपेश पंड्या
  4. कीरत प्रजापति
See Answer
C = भूपेश पंड्या - इस अभिनेता ने विक्की डोनर, परमाणु, हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी, दिल्ली क्राइम जैसी कई फ़िल्मों में काम किया