भारत सरकार ने किस देश को COVID -19 के आर्थिक प्रभाव को दूर करने के लिए 250 मिलियन डॉलर की सहायता प्रदान की हैं ?
  1. श्रीलंका
  2. भूटान
  3. मालदीव
  4. अफगानिस्तान
See Answer
C = मालदीव -भारत सरकार ने इस वित्तीय सहायता के लिए एसबीआई को एक संप्रभु गारंटी प्रदान की है ,साथ ही मालदीव सरकार अपनी प्राथमिकताओं के अनुरूप घरेलू आर्थिक स्थिति को सुधारने में धन का उपयोग करने के लिए स्वतंत्र है।
किस देश ने हाल ही में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण दूसरी बार देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया है?
  1. फ्रांस
  2. जर्मनी
  3. इजराइल
  4. UAE
See Answer
C = इजराइल - इजराइल में पहला लॉकडाउन मार्च और अप्रैल में लागू किया गया था. इजराइल में पिछले कुछ महीनों में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति लगातार खराब हुई हैं जिसकी वजह से लॉकडाउन दोबारा लगाया जा रहा हैं
कुपोषण को नियंत्रित करने के लिए आयुष मंत्रालय ने किस मंत्रालय के साथ साझेदारी की हैं ?
  1. महिला और बाल विकास मंत्रालय
  2. खाद्द सुरक्षा मंत्रालय
  3. शिक्षा मंत्रालय
  4. वित्त मंत्रालय
See Answer
A = महिला और बाल विकास मंत्रालय - आयुष मंत्रालय और डब्ल्यूसीडी मंत्रालय आयुर्वेद, योग और अन्य आयुष प्रणालियों के सिद्धांतों और प्रथाओं के माध्यम से आयुष को पोषन अभियान और कुपोषण के प्रबंधन में एकीकृत करने की दिशा में एक साथ काम करेंगे।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग किस संगठन के साथ VAIBHAV (वैभव) समिट का आयोजन करेगा?
  1. ISRO
  2. DRDO
  3. PSLV
  4. TISL
See Answer
B = DRDO - वर्चुअल वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक (VAIBHAV) शिखर सम्मेलन का उद्घाटन 2 अक्टूबर 2020 को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा, यह आयोजन 3 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2020 तक चलेगा।
हाल ही में कोनसा राज्य नैतिक एआई, ब्लॉकचेन, साइबर सुरक्षा नीतियों का अनावरण करने वाला पहला राज्य बना हैं ?
  1. केरल
  2. गुजरात
  3. तमिलनाडु
  4. पंजाब
See Answer
C = तमिलनाडु - इन नीतियों के क्रियान्वयन के लिए राज्य में स्टेट फैमिली डेटाबेस (एसएफडीबी) और ब्लॉक-चेन बैकबोन इन्फ्रास्ट्रक्चर की स्थापना की जाएगी।
एसबीआई ने किस राज्य में महिला आत्मनिर्भरता कार्यक्रम शुरू किया हैं ?
  1. मेघालय
  2. अरुणाचल प्रदेश
  3. मणिपुर
  4. आसाम
See Answer
D = आसाम - इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य स्वयं सहायता और आर्थिक उत्थान के लिए एनआरएलएम, असम द्वारा पोषित और प्रायोजित महिला एसएचजी को क्रेडिट लिंकेज देने के अलावा एसएचजी सदस्यों के साथ एक मजबूत बॉन्डिंग बनाना है।
अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस कब मनाया जाता हैं ?
  1. 28 सितम्बर
  2. 21 सितम्बर
  3. 25 सितम्बर
  4. 30 सितम्बर
See Answer
B = 21 सितम्बर - विश्व शांति दिवस की इस साल की थीम है- "शापिंग पीस टुगेदर"
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं या डॉक्टरों पर हमला करने वालों को दंडित करने वाला कानून लाने के लिए राज्यसभा में कौन सा विधेयक पारित किया गया हैं ?
  1. महामारी रोग संशोधन विधेयक, 2020
  2. COVID -19 रोग संशोधन विधेयक, 2020
  3. अपराधी क़ानून विधेयक, 2020
  4. डॉक्टर संरक्षण अधिनियम 2020
See Answer
A = महामारी रोग संशोधन विधेयक, 2020 -इस अधिनियम के लिए पांच साल तक की जेल का प्रावधान है।
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ ) के कार्यकारी निदेशक का सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है?
  1. सीताराम दास
  2. सीमांचल दास
  3. अनचलेश्वर गुप्ता
  4. माणिक दास
See Answer
B = सीमांचल दास - सीमांचल दास 1988 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के अधिकारी हैं. दास आइएमएफ के कार्यकारी निदेशक के सलाहकार के तौर पर तीन साल तक काम करेंगे
हाल ही में किस हाईकोर्ट ने हर्षवर्धन लोढ़ा को बड़ा झटका देते हुए एमपी बिड़ला समूह के सभी पदों से तत्काल हटाने का फैसला दिया है?
  1. मुंबई हाईकोर्ट
  2. मद्रास हाईकोर्ट
  3. कलकत्ता हाईकोर्ट
  4. दिल्ली हाईकोर्ट
See Answer
C = कलकत्ता हाईकोर्ट