केंद्र सरकार ने बिहार के किस जिले में नये AIIMS की स्थापना करने की घोषणा की हैं ?
- पटना
- दरभंगा
- सासाराम
- तक्षशिला
See Answer
B = दरभंगा - प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) के तहत इस संस्थान की स्थापना की जाएगी. इसके निर्माण पर कुल 1,264 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
विश्व प्राथमिक उपचार दिवस कब मनाया जाता हैं ?
- सितम्बर के पहले रविवार
- सितम्बर के दुसरे शनिवार
- सितम्बर के पहले शनिवार
- सितम्बर के दुसरे रविवार
See Answer
B = सितम्बर के दुसरे शनिवार - इस दिन की शुरुआत वर्ष 2000 में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस और रेड क्रीसेंट सोसाइटीज (IFRC) द्वारा प्राथमिक उपचार की जरूरत और प्राथमिक उपचार करने के सही तरीके और प्राथमिक उपचार के लाभ के बारे लोगों को शिक्षित करने के लिए की थी.
प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव हैं, जिनकी अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए गठित उच्च-स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की हैं ?
- डॉ NK शर्मा
- डॉ नृपेन्द्र मिश्रा
- डॉ अरविन्द मिश्रा
- डॉ PK मिश्रा
See Answer
हाल ही में किस प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर का 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
- शरबरी दत्ता
- कुसुम तिवाड़ी
- नीरजा शाह
- रिधिमा कुमारी
See Answer
A = शरबरी दत्ता - शरबरी दत्ता बंगाली भाषा के कवि अजित दत्ता की बेटी शरबरी दत्ता ने पढ़ाई पूरी करने के बाद फैशन डिजाइनिंग में अपनी प्रतिभा दिखाई. शरबरी दत्ता ने बाद में अपना खुद का ब्रांड शुनया बनाया, जिसकी कई दुकानें कोलकाता में है.
अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस कब मनाया जाता हैं ?
- 25 सितम्बर
- 28 सितम्बर
- 19 सितम्बर
- 29 सितम्बर
See Answer
C = 19 सितम्बर -भारतीय नौसेना द्वारा 19 सितंबर को विशाखापत्तनम में लगातार नौवें वर्ष 35 वां अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस मनाया गया।
हाल ही में जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले में किस देश की टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया एज़ारेंका को हराकर अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम जीत लिया है?
- अमेरिका
- बेलारूस
- चीन
- रूस
See Answer
B = बेलारूस- ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) द्वारा संचालित किया जाता हैं.
किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश ने ई-वाहनों के लिए एक नई सब्सिडी योजना की घोषणा की है?
- गुजरात
- महारास्ट्र
- तमिलनाडु
- आसाम
See Answer
A = गुजरात -मुख्यमंत्री ने गुजरात में पांच विकास योजनाओं के “पंचशील उपहार” के रूप में सब्सिडी की घोषणा की हैं ,इस योजना के तहत, छात्रों को ई-स्कूटर खरीदने के लिए 12,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
हाल ही के दिनों में एतिहासिक डिप्लोमेटिक समझौता बहरीन UAE का किस देश के साथ हुआ हैं ?
- सऊदी अरब
- क़तर
- ईरान
- इजराइल
See Answer
हाल ही में किस राज्य ने भारत का सबसे बड़ा PIGGERY MISSION लांच किया हैं ?
- मणिपुर
- आसाम
- मेघालय
- अरुणाचल प्रदेश
See Answer
किस देश ने हाल ही में 7 साल के निलंबन के बाद यात्री रेलवे सेवाओं को फिर से शुरू करने की योजना बनाई हैं ?
- श्रीलंका
- मालदीव
- भूटान
- नेपाल
See Answer
D = नेपाल -सेवाओं को फिर से शुरू करने में कम से कम डेढ़ महीने लगेंगे, क्योंकि यह वर्तमान में आवश्यक मानव संसाधनों की भर्ती के लिए काम कर रहा है