नए संसद भवन को बनाने का ठेका किस कम्पनी ने 861 करोड़ रूपए की बोली लगाकर हासिल कर लिया है?
- ESVEE कैपिटल लिमिटेड
- DLF लिमिटेड
- रिलायंस लिमिटेड
- टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड
See Answer
D = टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड- यह कॉन्ट्रेक्ट टाटा को 861.9 करोड़ रुपये में मिला है. बता दें कि संसद बनाने के लिए मिलने वाले ठेके की रेस 7 कंपनियों ने बोली लगाई थी.
हाल ही में किस देश के नागरिकों को मुफ्त में COVID-19 वैक्सीन देने की योजना का खुलासा किया ?
- रूस
- अमेरिका
- जापान
- चीन
See Answer
B = अमेरिका -ट्रम्प प्रशासन ने अपनी COVID-19 वैक्सीन वितरण योजना का अनावरण किया है जो सभी अमेरिकी नागरिकों को मुफ्त में दवा का प्रबंध करने पर मजबूर करती है।
ग्रेट लर्निग ने किस भारतीय क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की?
- महेंद्र सिंह धोनी
- सचिन तेंदुलकर
- विराट कोहली
- रोहित शर्मा
See Answer
C = विराट कोहली -ग्रेट लर्निग कम्पनी ने एक बयान में कहा कि भारतीय कप्तान अब ग्रेट लर्निग ब्रांड का चेहरा होंगे
ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस (विश्व ओजोन दिवस) 2020 की थीम क्या है?
- ओजोन फॉर लाइफ
- ओजोन और जीवन
- लाइफ इस ओजोन
- ओजोन फॉर ऑल
See Answer
A = ओजोन फॉर लाइफ- ओजोन परत की सुरक्षा के लिए वियना कन्वेंशन को 28 देशों द्वारा 22 मार्च 1985 को अपनाया गया
हाल ही में किस देश ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन के साथ राजनयिक संबंधों को सामान्य बनाने वाले ‘अब्राहम एकॉर्ड’ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं?
- सऊदी अरब
- फिलिस्तीन
- इजराइल
- क़तर
See Answer
C = इजराइल -इजरायल के साथ राजनयिक संबंध स्थापित करने वाले यूएई और बहरीन क्रमश: तीसरे और चौथे अरब देश हैं. इससे पहले मिस्र ने 1979 में और उसके बाद 1994 में जार्डन ने शांति समझौते पर इजरायल के साथ हस्ताक्षर किया था.
विश्व रोगी सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता हैं ?
- 21 सितम्बर
- 19 सितम्बर
- 15 सितम्बर
- 17 सितम्बर
See Answer
D= 17 सितम्बर - 2020 डब्ल्यूपीएसडी का विषय ‘Safe health workers, Safe patients’ है।
भारत ने हाल ही में किस देश के साथ रक्षा प्रौद्योगिकी और व्यापार पहल (DTTI) बैठक आयोजित की हैं ?
- अमेरिका
- जापान
- रूस
- जिबूती
See Answer
A = अमेरिका - यह बैठक आमतौर पर भारत और अमेरिका के बीच साल में दो बार होती है। ऐसा पहली बार हुआ है जब इस समूह की बैठक वर्चुअली आयोजित की गई है।
एशियाई विकास बैंक (ADB) द्वारा किसको भारत के लिए नया कंट्री डायरेक्टर नियुक्त किया गया है?
- शी तिनतिकू
- केनिची योकोयामा
- टेको कोनिशी
- या किंग ला
See Answer
C = टेको कोनिशी - एडीबी एक क्षेत्रीय विकास बैंक है. इसकी स्थापना 19 दिसम्बर 1966 को एशियाई देशों के आर्थिक विकास के सुगमीकरण के लिए की गयी थी.
SBI ने किस कम्पनी के साथ पहली संपर्क रहित पेमेंट वाच को लॉन्च किया हैं ?
- फास्टट्रैक
- टाइमेक्स
- सोनाटा
- टाइटन
See Answer
D = टाइटन - इसकी सहायता से बिना पिन दर्ज किए 2,000 तक का भुगतान किया जा सकता है।
अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस (International Day of Democracy) कब मनाया जाता है?
- 29 सितम्बर
- 15 सितम्बर
- 18 सितम्बर
- 21 सितम्बर
See Answer
B = 15 सितम्बर - इसकी शुरुआत 2007 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित एक प्रस्ताव के माध्यम से विभिन्न देशों की सरकारों को अपने देश में लोकतंत्र को मज़बूत और समेकित करने के लिये प्रोत्साहित करने हेतु स्थापित किया गया था.