प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य की जलापूर्ति व सीवर से जुड़ी 543.28 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया?
  1. गुजरात
  2. पश्चिम बंगाल
  3. बिहार
  4. उड़ीसा
See Answer
C = बिहार -ये परियोजनाएं केंद्र की नमामि गंगे और अमरुत योजना से जुड़ी हैं. इनमें पटना की बेउर और कर्मलीचक सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा सीवान, छपरा, मुंगेर, जमालपुर, मुजफ्फरपुर से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं
हाल ही में राज्यसभा के किस सदस्य को एक बार फिर से राज्यसभा का उपसभापति चुना गया है?
  1. राजीव रंजन सिंह
  2. हरिवंश नारायण बच्चन
  3. वेंकया नायडू
  4. जीतनराम मांझी
See Answer
B = हरिवंश राय बच्चन -उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिताब दियारा गांव में 30 जून 1956 को जन्मे हरिवंश को जयप्रकाश नारायण ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया ,हरिवंश नारायण सिंह लगातार दूसरी बार राज्यसभा में उपसभापति चुने गए हैं
U.P सरकार ने आगरा के निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम बदलकर किसके नाम पर करने की घोषणा की?
  1. नाना साहिब
  2. काशीराम
  3. मंगल पांडे
  4. छत्रपति शिवाजी महाराज
See Answer
D = छत्रपति शिवाजी राव - मराठा योद्धा और 16वीं शताब्दी के राजा छत्रपति शिवाजी महाराज अपने जीवन के अधिकांश समय मुगलों से लड़े और वह अपनी सैन्य विजय के लिए जाने जाते हैं.
अरुण जेटली के नाम पर एक बहुउद्देश्यीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में बनाया जायेगा?
  1. दिल्ली
  2. पंजाब
  3. हरियाणा
  4. जम्मू एंड कश्मीर
See Answer
D = जम्मू एंड कश्मीर - इस परियोजना में 58.23 करोड़ रुपये के मेगा-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण प्रधानमंत्री विकास पैकेज (पीएमडीपी) के तहत किया जा रहा है।
इंजीनियर्स डे (Engineers Day) किस दिन मनाया जाता है?
  1. 02 सितम्बर
  2. 15 सितम्बर
  3. 20 सितम्बर
  4. 23 सितम्बर
See Answer
B = 15 सितम्बर -एम विश्वेश्वरैया (M. Visvesvaraya) की जयंती के मौके पर हर साल 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे मनाया जाता है, एम विश्वेश्वरैया को साल 1955 में भारत के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
अमेरिका ने हाल ही में किस देश के साथ हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में शांति के लिए रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
  1. भारत
  2. मालदीव
  3. नेपाल
  4. श्रीलंका
See Answer
B = मालदीव -अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की तरफ से यह घोषणा की गई.
भारत सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कितने हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी ?
  1. 15000 करोड़ रूपये
  2. 20000 करोड़ रूपये
  3. 25000 करोड़ रूपये
  4. 33000 करोड़ रूपये
See Answer
B = 20000 करोड़ रूपये - सरकार ने सरकारी प्रतिभूतियों के मुद्दे के माध्यम से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पुनर्पूंजीकरण की दिशा में खर्च को पूरा करने के लिए संसद से 20,000 करोड़ रुपये के निवेश की अनुमति मांगी है.
किस देश की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले में बेलारूस की टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया एज़ारेंका को हराकर अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम जीत लिया है?
  1. चीन
  2. अमेरिका
  3. रूस
  4. जापान
See Answer
D = जापान - इस जीत के साथ ही नाओमी ओसाका पहली एशियाई खिलाड़ी (पुरुष अथवा महिला) बन गई हैं जिन्होंने तीन ग्रैंड स्लैम अपने नाम किये हैं.
भारत को कितने साल के लिए आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) की एक संस्था यूनाइटेड नेशन के कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन का सदस्य चुना गया है ?
  1. 2 साल
  2. चार साल
  3. तीन साल
  4. पाच साल
See Answer
B = चार साल
बोलीवुड के किस सुपरस्टार को अमेजन एलेक्सा की पहली भारतीय सेलिब्रिटी आवाज के रूप में नामित किया गया है ?
  1. शाहरुख खान
  2. सलमान खान
  3. राजकुमार राव
  4. अमिताभ बच्चन
See Answer
D = अमिताभ बच्चन - अमेजन कंपनी अमिताभ बच्चन की आवाज को एक पेड अपग्रेड के रूप में जोड़ेगी और इसे एलेक्सा स्किल्स इंटरफेस के माध्यम से जोड़ा जाएगा।