केंद्र सरकार की स्टार्टअप रैंकिंग में किस राज्य ने एक बार फिर से पहला स्थान हासिल किया है?
  1. गुजरात
  2. महारास्ट्र
  3. बिहार
  4. राजस्थान
See Answer
A = गुजरात - . उद्योग और आंतरिक व्यापार को बढ़ावा देने के लिए निर्धारित विभाग DPIIT द्वारा की गई राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की रैंकिंग से यह तथ्य सामने आया है
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य में पेट्रोलियम क्षेत्र से संबंधित तीन प्रमुख परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया गया ?
  1. उड़ीसा
  2. बिहार
  3. आँध्रप्रदेश
  4. तेलंगाना
See Answer
B = बिहार - इन परियोजनाओं में पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन विस्तार परियोजना का दुर्गापुर-बांका खंड और पूर्वी चंपारण और बांका में दो एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र शामिल हैं।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने किसे अपना नया लोकपाल नियुक्त किया है ?
  1. सत्यजीत राव
  2. दीपक वर्मा
  3. बदर दुर्रेज अहमद
  4. मोह्हमद कमाल खान
See Answer
C = बदर दुर्रेज अहमद - दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने 13 सितम्बर 2020 को शीर्ष परिषद की बैठक के दौरान न्यायूमर्ति (सेवानिवृत) दीपक वर्मा को लोकपाल पद से हटाकर न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) बदर दुर्रेज अहमद को फिर से इस पद नियुक्त कर दिया
किस राज्य सरकार ने सुरक्षा हेतु एक विशेष बल गठित करने का निर्णय लिया है।
  1. बिहार
  2. पश्चिम बंगाल
  3. केरल
  4. उत्तरप्रदेश
See Answer
D = उत्तरप्रदेश -पहले चरण में पांच बटालियन का गठन किया जाएगा और इसकी अध्यक्षता एडीजी-रैंक के अधिकारी करेंगे, यह विशेष दस्ता यह उच्च न्यायालय, जिला अदालतों, प्रशासनिक कार्यालयों और भवनों, मेट्रो रेल, हवाई अड्डों, बैंकों, वित्तीय संस्थानों, शैक्षणिक संस्थानों और औद्योगिक इकाइयों को सुरक्षा प्रदान करेगा
हाल ही में जापान के नये प्रधानमंत्री के नामित किये गये हैं जो शिंजो आबे का स्थान लेंगे ?
  1. ला शु सुगा
  2. योशीहाइड सुगा
  3. पिंचेई विन ली
  4. शी विन टिन
See Answer
B = योशीहाइड सुगा -सुगा को प्रधानमंत्री शिंजो आबे के उत्तराधिकारी चुनने के लिए सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के चुनाव में 377 वोट मिले
किस भारतीय राज्य ने राज्य में एमएसएमई को सहायता प्रदान करने के लिए सिडबी के साथ भागीदारी की है?
  1. गुजरात
  2. मध्यप्रदेश
  3. राजस्थान
  4. पंजाब
See Answer
C = राजस्थान -पिछले दिनों ही राजस्थान ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए तीन साल के लिए अनुमति और निरीक्षण से व्यवसायों को छूट देने के लिए एमएसएमई अधिनियम में संशोधन किया है।
जी-20 देशों के श्रम और रोजगार मंत्रियों की आभासी बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया?
  1. वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल
  2. संतोष गंगवार
  3. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
  4. परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
See Answer
B = संतोष गंगवार
हाल ही में किस खिलाडी ने यूएस ओपन के मेन्स सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया हैं ?
  1. राफेल नडाल
  2. डोमिनिक थीम
  3. एलेक्जेंडर ज्वेरेव
  4. रोजर फेडर
See Answer
B = डोमिनिक थीम- ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने दो सेट गंवाने के बाद पांचवें सेट में अभूतपूर्व टाइब्रेकर में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर यूएस ओपन मेंस सिंगल्स का खिताब जीत लिया
किस राज्य सरकार द्वारा 209 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय वाला भारत का सबसे बड़ा "Piggery Mission" लॉन्च किया गया है?
  1. मणिपुर
  2. आसाम
  3. मेघालय
  4. अरुणाचल प्रदेश
See Answer
C = मेघालय - इस Piggery Mission” के माध्यम से राज्य में किसानों को ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा. राज्य सरकार किसानों को ऋण लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ब्याज का भुगतान करेगी.
भारत के किस अभिनेता को हाल ही में यूनिसेफ ने बनाया बाल अधिकार अभियान का ‘सेलिब्रिटी एडवोकेट’ नियुक्त किया हैं ?
  1. अक्षय कुमार
  2. आयुष्मान खुराना
  3. वरुण धवन
  4. रणवीर सिंह
See Answer
B = आयुष्मान खुराना - बच्चो के प्रति हिंसा को समाप्त करने की दिशा में आयुष्मान खुराना यूनिसेफ की सहायता करेंगे.