हाल ही में किस देश ने कोरोना के टीके को अपनी जनता के लिए जारी कर दिया हैं ?
  1. चीन
  2. रूस
  3. इजराइल
  4. ब्रिटेन
See Answer
B = रूस - रूस की कोरोना वायरस वैक्सीन स्पुतनिक-वी (Sputnik V) आम नागरिकों के लिए जारी कर दी गई है, स्पुतनिक-वी को रूस की गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर इपीडेमीलॉजी एंड माइक्रोबॉयोलॉ़जी और रूसी डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (RDIF) ने विकसित किया है.
किस राज्य ने पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु नदियों में क्रुज चलने की व्यवस्था की हैं ?
  1. तमिलनाडु
  2. केरल
  3. महारास्ट्र
  4. उड़ीसा
See Answer
D = उड़ीसा
वोडाफोन आइडिया टेलिकॉम कम्पनी ने अपना नया नाम जारी किया हैं ?
  1. वोडाडिया
  2. VI
  3. IV
  4. 13 सितम्बर
See Answer
B = VI
हिमालय दिवस कब मनाया जाता हैं ?
  1. 9 सितम्बर
  2. 15 सितम्बर
  3. 20 सितम्बर
  4. 13 सितम्बर
See Answer
A = 9 सितम्बर - 2020 की थीम हैं "The Himalaya and Nature"
किस राज्य सरकार ने अपने राज्य में संस्कृत ग्राम' विकसित करने का एलान किया हैं ?
  1. उत्तरप्रदेश
  2. मध्यप्रदेश
  3. उत्तराखंड
  4. गुजरात
See Answer
C = उत्तराखंड -उत्तराखंड में दो गांवों के निवासियों को संस्कृत सिखाने के लिए एक पायलट कार्यक्रम में उल्लेखनीय प्रगति के बाद, राज्य सरकार ने इसे पूरे राज्य में 'संस्कृत ग्राम' विकसित करने के लिए अधिकारियों को दिया , उत्तराखंड में संस्कृत दूसरी आधिकारिक भाषा है।
हाल ही में किस राज्य सरकार ने व्हाट्सएप चैटबॉट 'अपका मित्र' लॉन्च किया हैं ?
  1. आँध्रप्रदेश
  2. हरियाणा
  3. दिल्ली
  4. पंजाब
See Answer
B = हरियाणा -इस प्लेटफॉर्म के साथ, छात्र अब घर बैठे ही महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों की जानकरी एवं अपनी पूरी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक राज्यों को सरकारी विज्ञापनों की विषय-वस्तुे के नियमन के बारे में कितने सदस्यों की समिति का गठन करना है?
  1. 7
  2. 5
  3. 10
  4. 3
See Answer
D = 3 - सुप्रीम कोर्ट के 13 मई 2015 के निर्देश पर भारत सरकार ने 6 अप्रैल 2016 को सभी मीडिया मंचों पर सरकारी खर्च वाले विज्ञापनों की विषय-वस्तु के नियमन की देख-रेख के लिए तीन सदस्यों की समिति का गठन किया था.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने खाताधारकों की दुर्घटना या बीमारी से होने वाली मौत के कारण उनके नॉमिनी को कितने लाख रूपए का बीमा देने की घोषणा की है?
  1. 15 लाख
  2. 5 लाख
  3. 7 लाख
  4. 10 लाख
See Answer
C = 7 लाख -कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत आने वाले कर्मचारियों की मृत्यु पर उनके आश्रितों को मिलने वाले मैक्सिमम एश्योरेंस की लिमिट बढ़ाकर सात लाख कर दिया है.
दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को असम राइफल्स के लिये दोहरी नियंत्रण संरचना को समाप्त करने अथवा उसे बनाए रखने को लेकर निर्णय लेने हेतु कितने सप्ताह का समय दिया है?
  1. 7 सप्ताह
  2. 10 सप्ताह
  3. 12 सप्ताह
  4. 15 सप्ताह
See Answer
C = 12 सप्ताह - असम राइफल्स का गठन वर्ष 1835 में कछार लेवी नामक एक एकल सैन्यबल के रूप में पूर्वोत्तर भारत में शांति स्थापित करने के उद्देश्य से किया गया था.
किस देश द्वारा ओमान सागर में ‘ज़ोल्फ़ाग्र -99’ नाम का एक नौसैनिक अभ्यास किया जा रहा है?
  1. चीन
  2. ताइवान
  3. अमेरिका
  4. ईरान
See Answer
D = ईरान -ईरान की नौसेना ने होर्मुज के सामरिक जलडमरूमध्य में ओमान सागर में ‘ज़ोल्फ़ाग्र -99’ नाम से तीन दिवसीय अभ्यास शुरू किया है।