हाल ही में बॉलिवुड के किस जाने-माने ऐक्टर को नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का प्रमुख नियुक्त किया गया है?
  1. शैलेश गुप्ता
  2. परेश रावल
  3. नवाब सिद्दीकी
  4. राजीव कुमार
See Answer
B = परेश रावल - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुजरात से बीजेपी के पूर्व लोकसभा सांसद परेश रावल को एनएसडी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति 4 साल के लिए की गई है.
सुप्रीम कोर्ट ने लोन मोरेटोरियम की तारीख को कब तक के लिए बढ़ा दिया है?
  1. 31 दिसम्बर
  2. 30 नवम्बर
  3. 28 सितम्बर
  4. 15 अक्टूबर
See Answer
C = 28 सितम्बर - सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में लोन मोरेटोरियम की तारीख को 28 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है.इससे पहले भी आरबीआई ने कोरोना संक्रमण के आर्थिक असर को देखते हुए मार्च में तीन महीने के लिए मोरेटोरियम सुविधा दी थी
हाल ही में चर्चा में रहे पीएनजीआरबी और सीजीडी प्राधिकरण किस मंत्रालय से जुड़े हैं?
  1. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
  2. ऊर्जा मंत्रालय
  3. रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
  4. रेल मंत्रालय
See Answer
A = पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय -केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री ने हाल ही में 13 राज्यों में फैले 56 संपीड़ित प्राकृतिक गैस (CNG) स्टेशनों को राष्ट्र को समर्पित किया है जो हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं
हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य में हरियाली सुनिश्चित करने के लिए आई रखवाली मोबाइल ऐप लॉन्च की है?
  1. मध्यप्रदेश
  2. पंजाब
  3. गुजरात
  4. बिहार
See Answer
B = पंजाब - ये ऐप लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने और 'ग्रीनरी सेवियर्स' बनने के लिए भी प्रेरित करेगा.
हाल ही में भारत ने किन देशो के साथ त्रिपक्षीय वार्ता विर्चुअल्ली आयोजित किया हैं ?
  1. भारत ,अमेरिका ,जापान
  2. भारत ,आस्ट्रेलिया,जापान
  3. भारत ,जापान ,आस्ट्रेलिया
  4. भारत-फ्रांस-ऑस्ट्रेलिया
See Answer
D = भारत-फ्रांस-ऑस्ट्रेलिया -तीनों पक्षों ने विशेष रूप से COVID-19 महामारी और घरेलू प्रतिक्रियाओं के संदर्भ में, भारत-प्रशांत में आर्थिक और भूस्थैतिक चुनौतियों और सहयोग पर चर्चा की। मरीन ग्लोबल कॉमन्स पर सहयोग और त्रिपक्षीय और क्षेत्रीय स्तर पर व्यावहारिक सहयोग के लिए संभावित क्षेत्रों पर भी चर्चा की गई,
किस राज्य सरकार ने वीर सावरकर फ्लाईओवर का उद्घाटन किया हैं ?
  1. केरल
  2. पश्चिम बंगाल
  3. कर्नाटक
  4. राजस्थान
See Answer
C = कर्नाटक
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
  1. 12 सितम्बर
  2. 10 दिसम्बर
  3. 31 मार्च
  4. 10 सितम्बर
See Answer
D = 10 सितम्बर -इस साल विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस का विषय ‘Working Together to Prevent Suicide’ है.
अमेरिका स्थित एयरोस्पेस कंपनी नॉर्थरॉप ग्रुमैन ने अपने अंतरिक्ष यान का नाम किस भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री के नाम पर रखा है?
  1. कल्पना चावला
  2. सुनीता विलियम्स
  3. विजय लक्ष्मी पंडित
  4. गुड्डू नारंगी
See Answer
A = कल्पना चावला - कल्पना चावला अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की पहली महिला है, कंपनी का अगला स्पेस स्टेशन रीसप्लाई शिप है, जो एक एनजी 14 साइग्नस अंतरिक्ष यान है, जिसे ‘एसएस कल्पना चावला’ नाम दिया गया है।
SBI ने जैविक कपास उत्पादकों के लिए किस योजना को लॉन्च करने की योजना बनाई हैं ?
  1. MTSL
  2. CSIR
  3. SAFAL
  4. SMC
See Answer
C = SAFAL - उत्पाद सुरक्षित और तेज़ कृषि ऋण (Safe and Fast Agriculture Loan-SAFAL) मुख्य रूप से जैविक कपास उत्पादकों पर केंद्रित है, SBI इस उद्देश्य के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) का उपयोग करेगा।
DRDO ने हाल ही में कोनसा हैवी ड्रॉप सिस्टम विकसित किया है जो मिलिट्री स्टोर्स को गिराने में सक्षम है ?
  1. 9A-P
  2. P-7
  3. S1Z
  4. D-4A
See Answer
B = P-7 - रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी DRDO ने P-7 हैवी ड्रॉप सिस्टम विकसित किया है, जो IL- 76 विमानों से सात-टन भार वर्ग तक के सैन्य स्टोर को गिराने में सक्षम है।