अमेरिकी कंपनी सिल्वर लेक ने रिलायंस रिटेल में कितने फीसदी हिस्सेदारी 7500 करोड़ रूपए में खरीदी है?
  1. 3.75 फीसदी
  2. 1.75 फीसदी
  3. 2.85 फीसदी
  4. 1.50 फीसदी
See Answer
B = 1.75 फीसदी - इस निवेश से पहले भी सिल्वर लेक ने रिलायंस की टेक कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में भी 10,200 करोड़ रुपये का निवेश किया था.
भारत के किस पड़ोसी देश ने गौ-वध पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव दिया है?
  1. नेपाल
  2. बांग्लादेश
  3. पाकिस्तान
  4. श्रीलंका
See Answer
D = श्रीलंका - श्रीलंका की सरकार ने द्वीप राष्ट्र में गायों के वध पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। हालांकि, देश में गौमांस के आयात पर अभी तक कोई प्रतिबंध नहीं है।
हाल ही में दिल्ली-मेरठ RRTS कॉरिडोर के लिए किस संगठन ने 500 मिलियन डॉलर प्रदान करेगा?
  1. विश्व बैंक
  2. ब्रिक्स बैंक
  3. एशियाई विकास बैंक
  4. जापान विकास बैंक
See Answer
एशियाई विकास बैंक
किस देश की सरकार ने सोशल मीडिया पर फर्जी सूचना और अफवाह फैलाने से लड़ने हेतु ‘असोल चीनी’ या ‘रियल-शुगर’ नाम से एक अभियान शुरू किया है?
  1. चीन
  2. आस्ट्रेलिया
  3. ताइवान
  4. बांग्लादेश
See Answer
D = बांग्लादेश- बांग्लादेश की सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) विभाग की डिजिटल सुरक्षा एजेंसी (डीएसए) और बांग्लादेश कंप्यूटर काउंसिल (बीसीसी) की एलआईसीटी परियोजना संयुक्त रूप से तीन महीने के अभियान में देश में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए अभियान चलाएगी
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को किस पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है?
  1. जिकालीन रेम्स्से पुरस्कार
  2. नोबेल शांति पुरस्कार
  3. गोल्ड बुकर पुरस्कार
  4. रेमन मेग्स्से पुरस्कार
See Answer
B= नोबेल शांति पुरस्कार - नॉर्वे के प्रोग्रेस पार्टी से सांसद और नाटो संसदीय सभा के चेयरमैन क्रिश्चियन टाइब्रिंग गजेड ने ट्रंप को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामित किया है. उन्होंने यह इस्रायल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच शांति समझौते में ट्रंप की अहम भूमिका को देखते हुए किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 सितम्बर को किस राज्य के स्ट्रीट वेंडर्स के साथ 'स्वनिधि संवाद' किया?
  1. बिहार
  2. मध्यप्रदेश
  3. गुजरात
  4. दिल्ली
See Answer
B = मध्यप्रदेश - भारत सरकार ने कोविड-19 से प्रभावित गरीब स्ट्रीट वेंडर्स को उनकी आजीविका फिर से शुरू करने में मदद के लिए 01 जून 2020 को पीएम स्वनिधि योजना शुरू की थी
किस संस्थान द्वारा भागलपुर और वाराणसी में कौशल और तकनीकी सहायता के लिए नए संस्थान स्थापित किये जायेंगे?
  1. CIPET
  2. MTCR
  3. BPCL
  4. LNG
See Answer
A = CIPET- केन्द्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान (CIPET), CIPET रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान है।
इंग्लैंड का कौन सा खिलाड़ी आईसीसी टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में प्रथम पायदान पर पहुँच गया है?
  1. मेथ्यु हेडन
  2. डेविड मलान
  3. डेविड केमरून
  4. केविन पीटरसन
See Answer
B = डेविड मलान - आईसीसी टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के डेविड मलान प्रथम पायदान पर पहुँच गये है. दूसरें स्थान पर पाकिस्तान के बाबर आजम है
लाइट यूटिलिटी हेलीकॉप्टर (LUH) जिसे गर्म और उच्च मौसम की स्थिति के लिए टेस्ट किया गया है, यह भारत के किस संगठन द्वारा विकसित किया गया है?
  1. रिलायंस एक्सपो
  2. दसौल्ट एविएशन
  3. हिन्दुस्तान एरोनॉटिकल लिमिटेड (HAL)
  4. टिम्बर एविएशन
See Answer
C = हिन्दुस्तान एरोनॉटिकल लिमिटेड (HAL)
हाल ही में संविधान के बुनियादी ढांचे पर लैंडमार्क सर्वोच्च न्यायालय के फैसले में याचिकाकर्ता का नाम क्या है, जिनका निधन हो गया है?
  1. गोपालनाथ शिवम्
  2. कैलाश भटनागर
  3. आलोक श्रीवास्तव
  4. केशवानंद भारती
See Answer
D = केशवानंद भारती - केरल में एडनेयर मठ के प्रमुख केशवानंद भारती का निधन हो गया हैं,ये सर्वोच्च न्यायालय के ऐतिहासिक निर्णय की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए प्रसिद्ध थे