किस राज्य ने हाल ही के दिनो में 1500 करोड़ रूपए की लागत से विश्व के सबसे बड़े टॉय म्यूजियम बनाने की घोषणा की है?
  1. उत्तरप्रदेश
  2. गुजरात
  3. तमिलनाडु
  4. आँध्रप्रदेश
See Answer
B = गुजरात - गुजरात सरकार ने इसके लिए 30 एकड़ जमीन आवंटित की गई है. इसे गुजरात की चिल्ड्रेन यूनिवर्सिटी के बाल भवन प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है
IOC पारादीप रिफाइनरी द्वारा किराए पर लिए गए बहुत बड़े क्रूड कैरियर का क्या नाम है, जिसने हाल ही में आग पकड़ ली है?
  1. सिग्नल वेल्ली
  2. वी टाउन
  3. न्यू डायमंड
  4. पेरागौन्न
See Answer
C =न्यू डायमंड - वेरी-लार्ज क्रूड कैरियर (वीएलसीसी) को हाल ही में इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) की पारादीप रिफाइनरी द्वारा किराए पर लिया गया था,
ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने निम्न में से किस रेस को जीतकर इस साल की पांचवी ट्रॉफी अपने नाम की है?
  1. बेल्जियम ग्रां प्री
  2. अमेरिकन ग्रां प्री
  3. जापान ग्रां प्री
  4. ब्रिटिश ग्रां प्री
See Answer
A = बेल्जियम ग्रां प्री - लुईस हैमिल्टन ने शुरू से आखिर तक बढ़त बनाए रखकर 30 अगस्त 2020 को यहां बेल्जियन ग्रां प्री जीती जो उनके करियर का 89वां खिताब है. हैमिल्टन की सात रेस में यह पांचवीं जीत है और चैंपियनशिप में उन्होंने बोटास पर 47 अंक की बढ़त बना ली है
हाल ही में किसने पाकिस्तान प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है
  1. पूर्व लेफ्टिनेंट परवेज मुशरर्फ
  2. पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा
  3. पूर्व लेफ्टिनेंट नवाज शरीफ
  4. पूर्व लेफ्टिनेंट विक्रम बाजवा
See Answer
B = पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा - पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सलाहकार के रूप में तैनात रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा ने इस्तीफा दे दिया है क्योकि असीम बाजवा पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगा है
भारत ने समुद्री सुरक्षा और सहकारिता पर किस देश के साथ एक आभासी बैठक की?
  1. सिंगापूर
  2. लेबनान
  3. नाइजीरिया
  4. वियतनाम
See Answer
C = नाइजीरिया - भारत नाइजीरिया का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है और अफ्रीका में नाइजीरिया भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है।
सप्लाई चेन रेजिलेंस पर ऑस्ट्रेलिया-भारत-जापान के मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया?
  1. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण
  2. गृहमंत्री अमित शाह
  3. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
  4. रेलमंत्री पियूष गोयल
See Answer
D = रेलमंत्री पियूष गोयल -इस बैठक में दोनों देशों ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में एक लचीली आपूर्ति श्रृंखला बनाने की पहल शुरू करने का फैसला किया है। उन्होंने अपने बाजारों को खुला रखने का फैसला किया है
भारतीय रेलवे बोर्ड के नए सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
  1. विक्रम सिंह यादव
  2. नजीर अहमद
  3. विनोद कुमार यादव
  4. सीताराम तिवाड़ी
See Answer
C = विनोद कुमार यादव - रेलवे के इतिहास में पहला मौका है जब सीईओ का पद सृजित किया गया है. विनोद कुमार यादव चेयरमैन एवं सीईओ का पद संभालेंगे, रेलवे में बड़े पैमाने में शुरू किये गये सुधारों के तहत यह कदम उठाया गया है.
बजाज आलियांज ने अपना नया ब्रांड अम्बेसडर किसे नियुक्त किया हैं ?
  1. अक्षय कुमार
  2. आयुष्मान खुराना
  3. रणवीर सिंह
  4. आमिर खान
See Answer
B = आयुष्मान खुराना
किस राज्य में भारत की पहली महिला एम्बुलेंस ड्राईवर एम वीरलक्ष्मी होगी ?
  1. केरल;
  2. पश्चिम बंगाल
  3. तमिलनाडु
  4. मणिपुर
See Answer
C = तमिलनाडु
हाल ही में जर्मनी ने किस देश के साथ इंडो-पैसिफिक रणनीति लांच की है?
  1. मलेशिया
  2. ब्रिटेन
  3. फ्रांस
  4. भारत
See Answer
D = भारत