सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण द्वारा कोर्ट की अवमानना मामले पर फैसला सुनाते हुए उन पर कितने रुपये का जुर्माना लगाया है?
  1. 10 रुपया
  2. 5 रुपया
  3. 1 रुपया
  4. 2 रुपया
See Answer
C = 1 रुपया - सुप्रीम कोर्ट ने 31 अगस्त 2020 को प्रशांत भूषण को 1 रुपए का जुर्माना भरने का आदेश दिया है. जाने-माने वकील और एक्टिविस्ट प्रशांत भूषण को अदालत की अवमानना का दोषी पाया गया था
भारत ने किस देश द्वारा सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को सह-प्रायोजित किया, जो शांति अभियानों में महिलाओं की भागीदारी की मांग करता है?
  1. इंडोनेशिया
  2. फिजी
  3. सिंगापुर
  4. मोरिशस
See Answer
A = इंडोनेशिया - यह एक शांति मिशन हैं जो शांति मिशन में महिलाओं की भागीदारी की मांग करता है। इंडोनेशिया वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक गैर-स्थायी सदस्य है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन ने प्रस्ताव का समर्थन किया, जिसे सुरक्षा परिषद में सर्वसम्मति से पारित किया गया था।
किस राज्य सरकार ने 1500 करोड़ रूपए की लागत से विश्व के सबसे बड़े टॉय म्यूजियम बनाने की घोषणा की है
  1. आंद्रप्रदेश
  2. गुजरात
  3. महाराष्ट्र
  4. तमिलनाडु
See Answer
B = गुजरात -गुजरात सरकार अपने राज्य में विश्व का सबसे बड़ा टॉय पार्क विकसित करने जा रही हैं इसके लिए 30 एकड़ जमीन आवंटित की गई है. इसे गुजरात की चिल्ड्रेन यूनिवर्सिटी के बाल भवन प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है.
ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने किस रेस को जीतकर इस साल की पांचवी ट्रॉफी अपने नाम की है?
  1. इटेलियन ग्रां प्री
  2. अमेरिकी ग्रां प्री
  3. ब्रिटिश ग्रां प्री
  4. बेल्जियम ग्रां प्री
See Answer
D = बेल्जियम ग्रां प्री - लुईस हेमिल्टन ने बेल्जियन ग्रां प्री का खिताब जीत लिया हैं जो उनके करियर का 89वां खिताब है. हैमिल्टन की सात रेस में यह पांचवीं जीत है और चैंपियनशिप में उन्होंने बोटास पर 47 अंक की बढ़त बना ली है, लुईस हैमिल्टन ब्रिटेन के फार्मूला वन ड्राईवर हैं.
हाल ही में लंदन में मेमोरियल पट्टिका पाने वाली पहली भारतीय मूल की महिला कौन है?
  1. सबाना आजमी
  2. इल बिलायत खान
  3. नूर इनायत खान
  4. महरून रहब
See Answer
C = नूर इनायत खान -द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन के लिए जासूसी का काम करने वाली नूर इनायत खान लंदन में मेमोरियल पट्टिका पाने वाली पहली भारतीय मूल की महिला बनीं।
केंद्र सरकार के सांख्यिकी मंत्रालय के अनुसार 2020-21 वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच विकास दर में कितनी गिरावट दर्ज की गई है. ?
  1. 12.5 प्रतिशत
  2. 23.9 प्रतिशत
  3. 19.10 प्रतिशत
  4. 27.90. प्रतिशत
See Answer
B = 23.9 प्रतिशत -भारत के सकल घरेलू उत्पाद या जीडीपी की विकास दर में लॉकडाउन के शुरूआती महीनों वाली तिमाही में ज़बरदस्त गिरावट हुई है.
हाल ही में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को कितने समय तक के लिए बढ़ा दिया है ?
  1. 31 अक्टूबर
  2. 30 नवम्बर
  3. 31 दिसम्बर
  4. 30 सितम्बर
See Answer
D = 30 सितम्बर
हाल ही में लेबनान के नये प्रधानमन्त्री बने हैं ?
  1. मुस्तफा अदीब
  2. नजीब मिकाती
  3. साद अल-हरीरी
  4. अलबरू
See Answer
A = मुस्तफा अदीब -जर्मनी में लेबनान के राजदूत, मुस्तफा अदीब देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे , आदिब को चार पूर्व लेबनान प्रधानमंत्रियों ने पद के लिए अपनी पसंद के तौर पर नामित किया गया हैं ?
भारतीय मूल के किस नेता ने सिंगापुर में विपक्ष के पहले नेता के रूप में पदभार संभाला हैं ?
  1. अजित नह्वाल
  2. रिषभ सिंह
  3. मनप्रीत सिंह
  4. प्रीतम सिंह
See Answer
D = प्रीतम सिंह
हाल ही में किस सरकार ने विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत कृषि अध्यादेशों और प्रस्तावित विद्युत (संशोधन) विधेयक, 2020 को खारिज कर दिया है?
  1. छतीसगढ़
  2. पंजाब
  3. राजस्थान
  4. पश्चिम बंगाल
See Answer
B = पंजाब