भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा स्थापित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर नए फोरम का प्रमुख कौन है?
- अक्षत पटेल
- संदीप पटेल
- अजय नागर
- सिद्धार्थ मेयर
See Answer
B = संदीप पटेल -भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ने हाल ही में घोषणा की है कि उसने संदीप पटेल की अध्यक्षता में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर एक नया फोरम स्थापित किया है। संदीप पटेल आईबीएम के भारत / दक्षिण एशिया क्षेत्र के प्रबंध निदेशक हैं।
किस राज्य ने प्रदेश को सविधान की 6 वी अनुसूची में लाने में सम्बंधित प्रस्ताव पारित लिया हैं ?
- मेघालय
- मणिपुर
- असम
- अरुणाचल प्रदेश
See Answer
D = अरुणाचल प्रदेश - अरूणाचल प्रदेश विधानसभा ने राज्य के जनजातीय समुदाय की पहचान बचाए रखने के लिए संविधान की छठी अनुसूची में जरूरी संशोधन करने से संबंधित एक प्रस्ताव पारित किया है.
हाल ही में अर्चना महंत, जिनका निधन हो चुका है, किस पेशे से जुड़ी थीं?
- गायक
- नृतक
- खेल
- मालदीव
See Answer
A = गायक -असम राज्य की दिग्गज लोक गायिका अर्चना महंत का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उनके पति खगेन महंत भी संगीत नाटक अकादमी के पुरस्कार विजेता हैं
हाल ही में चर्चा में रहा हुलहुमाले सेंट्रल पार्क, किस देश में स्थित है?
- नेपाल
- श्रीलंका
- मोरिशस
- मालदीव
See Answer
D = मालदीव - मालदीव ने हाल ही में हुलूमले सेंट्रल पार्क के विकास और ‘आगमन जेट्टी’ के नवीकरण के लिए आधारशिला रखी गयी। भारत से 10 मिलियन मालदीवियन रुपया सहायता के माध्यम से, आवास विकास निगम (HDC) द्वारा यह परियोजनाएं विकसित की जा रही हैं
जिस देश की सरकार ने अपनी कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक फाइव के उत्पादन और तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के लिए भारत से सहयोग मांगा है?
- अमेरिका
- रूस
- इजराइल
- ब्रिटेन
See Answer
वित्त मंत्रालय द्वारा राज्यसभा में प्रस्तुत किए गए आंकड़ों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत महिलाओं को ऋण देने की सूची में सबसे आगे कोनसा राज्य हैं ?
- गुजरात
- महारास्ट्र
- तमिलनाडु
- बिहार
See Answer
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) के अनुसार, एमबीबीएस पाठ्यक्रम में किस मॉड्यूल को नया जोड़ा जायेगा?
- कोरोना
- कोविद वायरस
- महामारी प्रबंधन
- COVID 19 वायरस
See Answer
C = महामारी प्रबंधन -मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) के सुपरसेशन के बाद, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (BoG) ने घोषणा की कि महामारी प्रबंधन को MBBS पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार ने एसके भगत को हटाकर जिसे नया गृह सचिव नियुक्त किया है-
- विवेक शाह
- तरुण गाबा
- SP पाटिल
- नवदीप सिंह
See Answer
केंद्र सरकार ने मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास के लिये जिस हेल्पलाइन सेवा शुरू की है
- स्वास्थ
- पहल
- हिम्मत
- किरण
See Answer
हाल ही में किस आईआईटी संस्था ने शिव नादर विश्वविद्यालय के सहयोग से पर्यावरण के अनुकूल लिथियम बैटरी विकसित की है-
- IIT मुंबई
- IIT मद्रास
- IIT खड़कपुर
- IIT दिल्ली
See Answer