भारत ने किस देश के साथ दो फोल्कन AWACS खरीदने की योजना बनायी है ?
- रूस
- जापान
- अमेरिका
- इजराइल
See Answer
D = इजराइल -भारत ने इजरायल से दो अतिरिक्त ‘फाल्कन’ एयरबोर्न चेतावनी और नियंत्रण प्रणाली (AWACS) विमान हासिल करने की योजना बनाई है इस सौदे की लागत लगभग 1 बिलियन डॉलर हो सकती हैं
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने - UDAN योजना के तहत कितने नए मार्गों को मंजूरी दी गई है?
- 25
- 50
- 150
- 78
See Answer
D = 78 - भारत सरकारी ने उडान 4.0 के रूप में नामित, वायु संचालन का नया सेट अठारह अनारक्षित हवाई अड्डों को दिल्ली, कोलकाता, कोच्चि जैसे मेट्रो शहरों से जोड़ता है। इसके साथ, स्वीकृत मार्गों की कुल संख्या बढ़ाकर 766 कर दी गई है।
हाल ही में किस राज्य सरकार ने लॉकडाउन दोबारा से लगाने का फैसला किया हैं ?
- राजस्थान
- महारास्ट्र
- पंजाब
- उत्तर प्रदेश
See Answer
C = पंजाब - पंजाब में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन लगा दिया है. पंजाब में अब सभी दिन शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन रहेगा. बता दें कि पंजाब में इससे पहले ही धारा-144 लागू है.
टिकटॉक कंपनी के किस सीईओ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
- राहुल चतुर्वेदी
- केविन मेयर
- जॉन पीटर
- निक लायर
See Answer
B = केविन मेयर - भारत में बैन के बाद अमेरिका में भी संकट का सामना कर रहे टिकटॉक के सीईओ ने इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि अमेरिका ने टिकटॉक को सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. डिजनी के पूर्व कार्यकारी अधिकारी मेयर मई में टिकटॉक के सीईओ बने थे.
हाल ही में किस राज्य सरकार ने ड्यूटी पर कोविड-19 से मौत होने पर पत्रकारों, होमगार्ड्स और अन्य अस्थायी कर्मचारियों के लिए बीमा कवर को मंज़ूरी दे दी है?
- पश्चिम बंगाल
- उड़ीसा
- गुजरात
- असम
See Answer
D = असम - असम सरकार ने कोविड-19 से मरने वाले पत्रकारों, होमगार्ड के जवानों और अन्य अस्थायी कर्मचारियों के लिए 50 लाख रुपये की बीमा कवर को मंजूरी दे दी है
मेघालय के नये राज्यपाल बनाये गये हैं ?
- JC मुर्मू
- सत्यपाल मालिक
- मनोज सिन्हा
- जगदीश पाटिल
See Answer
हाल ही में चर्चा में रहा एशियाई विकास bank कहा पर स्थित हैं ?
- बेंकोक
- अमेरिका
- फिलिपिन्स
- चाइना
See Answer
हाल ही में ट्राईफ़ूड परियोजना किस मंत्री ने लोंच की हैं ?
- नितिन गडकरी
- निर्मला सीतारमण
- अर्जुन मुंडा
- गजेन्द्र सिंह
See Answer
200 अरब डॉलर की संपत्ति वाले विश्व के पहले व्यक्ति निम्न में से कौन बन गए हैं?
- मार्क जुकरबेर्ग
- सत्य नडेला
- जेफ़ बेजोस
- बिल गेट्स
See Answer
C = जेफ़ बेजोस -जेफ बेजोस 200 अरब डॉलर की संपत्ति वाले धरती पर पहले व्ययक्ति बन गए है. कोरोना वायरस (कोविड-19) की वजह से टेक्नोलॉजी कंपनियों की संपत्ति में जमकर इजाफा हो रहा है. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस पहले से अब और धनी हो गए हैं.
किस केंद्रीय मंत्रालय ने राष्ट्रीय जीआईएस-सक्षम लैंड बैंक प्रणाली शुरू की?
- वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
- वित्त मंत्रालय
- स्वास्थ मंत्रालय
- रक्षा मंत्रालय
See Answer
A = वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय - केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने नेशनल जीआईएस-सक्षम लैंड बैंक सिस्टम का प्रोटोटाइप लॉन्च किया है यह परियोजना शुरू में छह राज्यों के लिए शुरू की गई है और दिसंबर 2020 तक सभी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में विस्तारित हो जाएगी।