देश का पहला CNG बायो पम्प किस राज्य में शुरू किया गया हैं ?
  1. छतीसगढ़
  2. गुजरात
  3. मध्यप्रदेश
  4. पंजाब
See Answer
B = गुजरात
हाल ही में पूर्वोत्तर के किस राज्य में AFSPA 6 महीनो के लिए बढ़ा दिया हैं ?
  1. असम
  2. मेघालय
  3. नागालेंड
  4. मणिपुर
See Answer
A = असम
हाल ही मे केंद्रीय सड़क मंत्री ने किस राज्य में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की 45 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया?
  1. गुजरात
  2. असम
  3. मध्यप्रदेश
  4. आँध्रप्रदेश
See Answer
C = मध्यप्रदेश - इस परियोजना का परिव्यय 11427 करोड़ रुपये है और इसमें 1361 किलोमीटर की लंबाई वाली परियोजनाएँ शामिल हैं। मंत्री ने मध्यप्रदेश के लिए सड़क क्षेत्र में उपयोग करने के लिए केंद्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) से 700 करोड़ रुपये की घोषणा की।
किस योजना के तहत मधुमक्खी बक्शे का वितरण किया जाता हैं ?
  1. शहद योजना
  2. मिठास योजना
  3. हनी मिशन
  4. मधुकर मिशन
See Answer
C = हनी मिशन - पंजोकेरा में केवीआईसी के प्रशिक्षण केंद्र में उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को बक्से वितरित किए गए हैं। किसानों, आदिवासी लोगों, महिलाओं और बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार सृजित करने के लिए 3 साल पहले ‘हनी मिशन’ केवीआईसी द्वारा शुरू किया गया था।
हाल ही में WHO ने किस देश को पोलियो मुक्त घोषित किया हैं ?
  1. ब्राजील
  2. चीन
  3. अफ्रीका
  4. रूस
See Answer
C = अफ्रीका
राष्ट्रीय शिक्षा निति को लागू करने वाला पहला राज्य कोनसा हैं ?
  1. आंद्रप्रदेश
  2. केरल
  3. तमिलनाडु
  4. कर्नाटक
See Answer
D = कर्नाटक
इंग्लैंड के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में कितने विकेट लेने के साथ पहले तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं
  1. 500
  2. 300
  3. 400
  4. 600
See Answer
D = 600
हाल ही में किस देश ने अपनी कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक फाइव के उत्पादन और तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल के लिए भारत से सहयोग मांगा है
  1. अमेरिका
  2. जर्मनी
  3. चाइना
  4. रूस
See Answer
D = रूस
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) मुक्त बाजार परिचालन (ओएमओ) के जरिए कुल कितने करोड़ रूपये सरकारी प्रतिभूतियों की साथ-साथ खरीद-बिक्री करेगा
  1. 10000 करोड़
  2. 20000 करोड़
  3. 5000 करोड़
  4. 15000 करोड़
See Answer
B = 20000 करोड़
हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने निम्न में से किस पूर्व प्रधानमंत्री को भगोड़ा घोषित करके ब्रिटेन सरकार से प्रत्यर्पण की मांग की है?
  1. इमरान खान
  2. परवेज मुशरफ
  3. नवाज शरीफ
  4. बिलावल भुट्टो
See Answer
C = नवाज शरीफ