हाल ही में चर्चा में रहा उत्पत्ति के नियम’,, किस मंत्रालय से सम्बंधित है?
  1. गृह मंत्रालय
  2. वित्त मंत्रालय
  3. शिक्षा मंत्रालय
  4. साइंस टेक्नोलॉजी मंत्रालय
See Answer
B = वित्त मंत्रालय -भारत सरकार के द्वारा हाल ही में ‘उत्पत्ति के नियम’ के प्रावधानों को लागू करने के मानदंड जारी किए गए हैं। ये नियम 21 सितंबर, 2020 से लागू होंगे।
भारतीय वायुसेना ने अपनी कैरियर से संबंधित जानकारी प्रदान करने के लिए कोनसा मोबाइल एप्प लांच किया है ?
  1. AIR न्यूज़
  2. MY उड़ान
  3. MY IAF
  4. LIFE FOR AIR
See Answer
C = MY IAF - भारतीय वायुसेना ने युवाओं को नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए इस APP को लांच किया हैं ?
DRDO ने हाल ही में निजी क्षेत्र द्वारा विकास के लिए कितनी संख्या में उप-प्रणालियों की पहचान की
  1. 101
  2. 200
  3. 150
  4. 108
See Answer
D = 108
सुप्रीम कोर्ट के किस वरिष्ठ वकील को अवमानना केस में सजा सुनाई जायेगी ?
  1. PK सेठी
  2. KC वेणुगोपाल
  3. कपिल सिब्बल
  4. प्रशांत भूषण
See Answer
D = प्रशांत भूषण
सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस को कितने समय तक वेध माना हैं ?
  1. 31 अक्टूबर
  2. 31 दिसम्बर
  3. 30 नवम्बर
  4. 30 सितम्बर
See Answer
B = 31 दिसम्बर
किस राज्य में भारत के सबसे लंबे नदी रोपवे का उद्घाटन किया गया है?
  1. जम्मू कश्मीर
  2. लद्दाख
  3. असम
  4. मणिपुर
See Answer
C = असम -असम में भारत के सबसे लंबे नदी रोपवे का उद्घाटन किया गया है. यह रोपवे कुल 1.8 किलोमीटर लंबा है, जो ब्रह्मपुत्र नदी पर गुवाहाटी और उत्तरी गुवाहाटी को आपस में जोड़ता है.
हाल ही में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
  1. जाकिर खान
  2. महबूब खान
  3. सलमान ओवेसी
  4. ताहिर हुसैन
See Answer
A = जाकिर खान - जाकिर खान को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया गया है अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन का कार्यकाल तीन साल का होता है.
हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने यहाँ सरकारी नौकरी में स्थानीय निवासियों को 100 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया हैं ?
  1. राजस्थान
  2. गुजरात
  3. पश्चिम बंगाल
  4. मध्यप्रदेश
See Answer
D = मध्यप्रदेश - मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में सरकारी नौकरी में प्रदेश के लोगों को 100 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है.
सिक्किम के नामची में किस भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान के नाम पर एक स्टेडियम का नाम रखा जाएगा?
  1. शकील अहमद
  2. नौरंग किरात
  3. बाइचुंग भूटिया
  4. सोमदेव येआँ
See Answer
C = बाइचुंग भूटिया - यह स्टेडियम बाइचुंग भूटिया के जन्मस्थल दक्षिणी सिक्किम के तिन्कीतम जिले से 25 किलोमीटर दूर है. भारत में अब तक का यह पहला ऐसा स्टेडियम होगा, जिसका नाम किसी फुटबॉलर के नाम पर होगा
केंद्र सरकार ने हाल ही में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी के कार्यकाल को जितने साल के लिए बढ़ा दिया है
  1. 5 साल
  2. 2 साल
  3. 1 साल
  4. 4 साल
See Answer
2 साल