भारत के पहले EV चार्जिंग प्लाजा की शुरुआत किस राज्य से की गयी हैं ?
  1. राजस्थान
  2. मध्यप्रदेश
  3. गुजरात
  4. दिल्ली
See Answer
D =दिल्ली , Updated: Tue, Jul 21, 2020 09:45 am नई दिल्ली ट्रेंडिंग न्यूज़ India's first public electric vehicle charging plaza launched in central Delhi, e-mobility will get a boostदिल्ली में शुरू हुआ देश का पहला ई चार्जिंग प्लाजा, मिलेंगी कई सुविधाएं ई-मोबिलिटी (e-mobility) को बढ़ावा देने के लिए केन्द्रीय विद्युत, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री (Union Minister of Power, New and Renewable Energy) आर.के. सिंह ने नई दिल्ली (New Delhi) में भारत के पहले सार्वजनिक ईवी (Electric vehicle) चार्जिंग प्लाजा का उद्घाटन किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “भारत में ई-मोबिलिटी को आसान बनाने के लिए ईवी चार्जिंग प्लाजा (EV charging plaza) की शुरुआत एक नयी पहल के तौर पर की गई है. इस तरह के प्रयासों से देश में ई-मोबिलिटी के लिए एक इको सिस्टम बनाने में मदद मिलेगी.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा छात्रो की मनोसामाजिक सहायता के लिए किस पहल को लांच किया हैं ?
  1. समग्र अभियान
  2. उन्नत भारत अभियान
  3. संकल्प अभियान
  4. मनोदर्पण
See Answer
D-मनोदर्पण ,,कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में स्कूल कॉलेज बंद हैं. ऐसे मे छात्र-छात्राओं की बढ़ती मानसिक परेशानियों के समाधान के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ‘‘मनोदर्पण’’ मंगलवार को लांच किया. ,बता दें कि इसमें ऐसे कई रचनात्मक कार्य एवं सुझाव हैं जिससे विद्यार्थियों को मानसिक तनाव से बाहर निकलने में मदद मिलेगी. इसमें स्कूल से लेकर कॉलेज तक के विद्यार्थियों की समस्याएं को लेकर दिशानिर्देश एवं सुझाव दिए गए हैं. मनोदर्पण में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं परिवारों के लिए परामर्श भी दिये गए हैं.
हाल ही में किसे मानवता के लिए गूल्बेकियन पुरष्कार से समानित किया गया हैं?
  1. ग्रेटा थनबर्ग
  2. माइकल सेंटा
  3. ली यून
See Answer
A=ग्रेटा थनबर्ग,,जन्म 3 जनवरी 2003) स्वीडन की एक पर्यावरण कार्यकर्ता हैं जिनके पर्यावरण आन्दोलन को अन्तरराष्ट्रीय ख्यति मिली है। स्वीडन की इस किशोरी के आन्दोलनों के फलस्वरूप विश्व के नेता अब जलवायु परिवर्तन पर कार्य करने के लिए विवश हुए हैं।
किस वैश्विक संगठन ने भारत में युवा इंडिया नाम का गठबंधन शुरू किया हैं?
  1. UNDP
  2. UNICEF
  3. ADB
  4. WHO
See Answer
B=UNICEF,,युवा मामले और खेल मंत्रालय ने देश में युवा स्वयंसेवकों को मजबूत करने के लिए यूनिसेफ के साथ भागीदारी की है, ताकि आत्मनिर्भर भारत अभियान का लक्ष्य हासिल किया जा सके। यानी ऐसे उपायों के जरिए भारत को आत्मनिर्भर बनना है। भारत सरकार ने यूनिसेफ के ‘युवा’ के साथ एक बयान पर हस्ताक्षर किए हैं। यह यूनिसेफ द्वारा गठित एक बहु-हिस्सेदारी धारक मंच है।
रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिए खदानों की खरीद के लिए किस कंपनी के साथ अनुबंध किया है?
  1. BEML
  2. भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड
  3. भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड
  4. हिन्दुस्थान एयर नॉटिकल लिमिटेड
See Answer
C= भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड,,भारत के केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के मुख्य युद्धक टैंक टी -90 के लिए 1,512 खदानों की खरीद के लिए भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) के साथ 557 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। अनुबंध के अनुसार, अनुबंध में न्यूनतम 50 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री का उल्लेख किया गया है। सेना ने हाल ही में लद्दाख के गैलवान घाटी सेक्टर में रूसी निर्मित टी -90 मुख्य युद्धक टैंकों को तैनात किया है।
See Answer
See Answer
See Answer
See Answer
See Answer