D =दिल्ली ,
Updated: Tue, Jul 21, 2020
09:45 am
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़
India's first public electric vehicle charging plaza launched in central Delhi, e-mobility will get a boostदिल्ली में शुरू हुआ देश का पहला ई चार्जिंग प्लाजा, मिलेंगी कई सुविधाएं
ई-मोबिलिटी (e-mobility) को बढ़ावा देने के लिए केन्द्रीय विद्युत, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री (Union Minister of Power, New and Renewable Energy) आर.के. सिंह ने नई दिल्ली (New Delhi) में भारत के पहले सार्वजनिक ईवी (Electric vehicle) चार्जिंग प्लाजा का उद्घाटन किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “भारत में ई-मोबिलिटी को आसान बनाने के लिए ईवी चार्जिंग प्लाजा (EV charging plaza) की शुरुआत एक नयी पहल के तौर पर की गई है. इस तरह के प्रयासों से देश में ई-मोबिलिटी के लिए एक इको सिस्टम बनाने में मदद मिलेगी.