हाल ही में किस कंपनी ने आदित्य बिड़ला फैशन और रिटेल में 8% हिस्सेदारी 1,500 करोड़ रुपये में खरीदी हैं ?
- अमेजन
- फ्लिप्कार्ट
- जिओमार्ट
- paytm मॉल
See Answer
रिलायंस जिओ ने अमेरिका की किस कंपनी के साथ मिलकर 5G तकनीक का सफल परीक्षण किया है?
- माइक्रोसॉफ्ट
- फिनटेक
- क्वालकोम
- KKR
See Answer
C = क्वालकोम - अमेरीकी टेक्नोलॉजी फर्म क्वालकॉम के साथ मिलकर रिलायंस जियो ने अमेरिका में अपनी 5जी टेक्नोलॉजी का सफल परीक्षण किया है,क्वालकॉम और रिलायंस की सब्सिडरी रेडिसिस के साथ मिलकर हम 5जी तकनीक पर काम कर रहे हैं ताकि भारत में इसे जल्द लॉन्च किया जा सके.
मोल डे कब मनाया जाता हैं ?
- 22 अक्टूबर
- 23 अक्टूबर
- 24 अक्टूबर
- 25 अक्टूबर
See Answer
C = 24 अक्टूबर - यह रसायन विज्ञान की मापने की इकाई को "एवोगैड्रो की संख्या" (6.02 x 10²³) के रूप में याद करता है
हाल ही में किस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है?
- मोहम्मद इरफान
- मालिक काफूर
- शाहनवाज हुसैन
- उमर गुल
See Answer
D = उमर गुल - उमर गुल ने 2003 में वनडे में पदार्पण किया. उसी वर्ष उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2013 में खेला था. उमर गुल ने 47 टेस्ट मैचों में 34.06 की औसत से 163 विकेट लिये. उन्होंने 130 वनडे में 179 विकेट और 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 85 विकेट लिये हैं.
जर्मनी की किस टेनिस खिलाड़ी ने 31 साल की उम्र में सन्यास लेने की घोषणा की है?
- तृषा वीन
- सरेना लौरें
- क्रिमिलिन वियेन
- जूलिया जॉर्जेस
See Answer
D = जूलिया जॉर्जेस- जर्मनी की स्टार टेनिस खिलाड़ी व विंबलडन की पूर्व सेमीफाइनलिस्ट जूलिया जोर्जेस ने 31 साल की उम्र में टेनिस से संन्यास लेने का फैसला किया. जूलिया 2018 में सर्वश्रेष्ठ नौवीं रैकिंग पर पहुंची थी. उनका सबसे हालिया मैच फ्रेंच ओपन में जर्मनी की लॉरा सिगमंड के खिलाफ दूसरे दौर में था
हाल ही में किस संस्था ने छात्रों द्वारा डिजिटल दस्तावेजों तक पहुँचने के लिए फेस रिकग्निशन प्रणाली की शुरुआत की हैं ?
- RBSE
- CBSC
- UGC
- CBSC
See Answer
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने हाल ही में किस परियोजना की शुरुआत की हैं ?
- लाइफ इन मिनिएचर
- लाइफ इन मेट्रो
- वेंचर इस माय लाइफ
- ट्रिक वे ऑफ़ माय लाइफ
See Answer
A = लाइफ इन मिनिएचर - लाइफ इन मिनिएचर’ परियोजना के तहत, राष्ट्रीय संग्रहालय के विभिन्न लघु चित्रों को दुनिया भर के लोगों द्वारा गूगल कला और संस्कृति पर ऑनलाइन देखा जा सकता है।
भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा और विधानसभा के उम्मीदवारों के लिए व्यय सीमा को संशोधित करने के मुद्दे की जांच के लिए कितने सदस्यों की समिति का गठन किया है।?
- 05 -सदस्यीय समिति
- 02-सदस्यीय समिति
- 12 -सदस्यीय समिति
- 10 -सदस्यीय समिति
See Answer
B = 02-सदस्यीय समिति -इस समिति में श्री हरीश कुमार, पूर्व आईआरएस और महानिदेशक (जांच), उमेश सिन्हा, महासचिव और महानिदेशक (व्यय) शामिल होंगे, यह समिति 120 दिनों में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चंद्रमा पर पहली बार सेलुलर नेटवर्क बनाने के लिए किस दूरसंचार कंपनी का चयन किया है?
- माइक्रोसॉफ्ट
- नोकिया
- वालमार्ट
- सैमसंग
See Answer
B = नोकिया - नासा की योजना चांद पर मानव बस्तियां बसाने की है. नासा पहले से ही आर्टेमिस (Artemis) प्रोग्राम के जरिए 2014 तक चांद की सतह पर मानव मिशन भेजने की तैयारी कर रही है. वहीं, नोकिया ने दावा किया है कि चांद पर उसका नेटवर्क साल 2022 के अंत तक काम करने लगेगा.
हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने चीन से कोरोनावायरस वैक्सीन की खरीद को खारिज कर दिया हैं ?
- पेरू
- अमेरिका
- रूस
- ब्राजील
See Answer
D = ब्राजील - ब्राजील के इस निर्णय से पहले , बांग्लादेश ने सिनोवैक के कोरोना वैक्सीन के चरण 3 परीक्षण के सह-वित्तपोषण को खारिज कर दिया था।