किस राज्य ने देश में पहला ‘हर घर जल‘ राज्य बनने का अनूठा गौरव हासिल किया है?
  1. आँध्रप्रदेश
  2. गोवा
  3. तेलंगाना
  4. सिक्किम
See Answer
B = गोवा -गोवा ने सफलतापूर्वक 2.30 लाख ग्रामीण परिवारों को कवर करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में 100 प्रतिशत चालू घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) उपलब्ध कराया है. सरकार के जल जीवन मिशन का लक्ष्य साल 2024 तक सभी गांवों को पाइप से पानी मुहैया कराना है
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड वायरोलॉजी (IIAV) के पहले चरण का संचालन किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में शुरू किया गया है?
  1. गुजरात
  2. केरल
  3. मिजोरम
  4. पश्चिम बंगाल
See Answer
B = केरल -यह तिरुवनंतपुरम के थोनक्कल में लाइफ साइंस पार्क में स्थित है। जाने-माने वायरोलॉजिस्ट, डॉ. अखिल बनर्जी को शोध संस्थान के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था।
.हाल ही में किस राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण को मंज़ूरी दे दी है?
  1. हरियाणा
  2. पंजाब
  3. मध्यप्रदेश
  4. राजस्थान
See Answer
B = पंजाब - इस फैसले के तहत राज्य की सरकारी नौकरियों में सीधी भर्तियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा
हाल ही में किस देश को GLP पर OECD वर्किंग ग्रुप का वाइस-चेयरमैन नामित किया हैं ?
  1. चीन
  2. अमेरिका
  3. रूस
  4. भारत
See Answer
D = भारत -भारतीय जीएलपी कार्यक्रम के योगदान को मान्यता देते हुए, भारत को आर्थिक सहकारिता और विकास संगठन (ओईसीडी) के जीएलपी वर्किंग ग्रुप ऑफ गुड लेबोरेटरी प्रैक्टिस का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
हाल ही में चर्चा में रहा ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
  1. दिल्ली
  2. मुंबई
  3. चेन्नई
  4. हेदराबाद
See Answer
B = मुंबई - BARC एक संयुक्त उद्योग निकाय है जिसका मुख्यालय मुंबई में है,टेलीविजन रेटिंग एजेंसी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) ने अगले तीन महीनों के लिए समाचार चैनलों के लिए दर्शकों के अनुमान और रेटिंग को निलंबित करने की घोषणा की हैं
हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत बैटरी से चलने वाले वाहनों को रोड टैक्स से छूट दे दी है?
  1. दिल्ली
  2. महारास्ट्र
  3. उत्तरप्रदेश
  4. पश्चिम बंगाल
See Answer
A = दिल्ली - दिल्ली सरकार के इस कदम से राजधानी में इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन और तीन पहिया वाहन चलाना सस्ता हो जाएगा. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है
.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘मुख्य्मंत्री सौर स्वरोजगार योजना’ का शुभारंभ किया?
  1. सिक्किम
  2. पंजाब
  3. उत्तराखंड
  4. हिमाचल प्रदेश
See Answer
C = उत्तराखंड - यह योजना युवाओं के स्वरोजगार को बढ़ावा देने के साथ ही हरित ऊर्जा के उत्पादन को भी बढ़ावा देगी
हाल ही में जाने-माने क्रिकेट पत्रकार और कमेंटेटर का निधन निधन हो गया हैं ?
  1. किशोर भीमनी
  2. नवरंग सागर
  3. तीलक प्रसाद
  4. अवीनाश गुप्ता
See Answer
A = किशोर भीमनी - भीमनी अस्सी और नब्बे के दशक में एक प्रमुख क्रिकेट कमेंटेटर थे और चेन्नई के चेपॉक में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1986 के टाई टेस्ट के दौरान कमेन्ट्री के लिए याद किए जाते हैं।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता हैं ?
  1. 10 अक्टूबर
  2. 12 अक्टूबर
  3. 14 अक्टूबर
  4. 16 अक्टूबर
See Answer
A = 10 अक्टूबर -इस दिवस का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाना और उन लोगों के समर्थन में प्रयास करना है।
भारत सरकार ने चीन से आयातित होने वाली किस चीज पर रोक लगा दी है?
  1. केसर बादाम
  2. एयर कंडीशनर
  3. मोटर बाइक
  4. स्टील
See Answer
B = एयर कंडीशनर