CBSC ने AI करिकुलम को इन्टीग्रेट करने के लिए किस संस्था के साथ साझेदारी की हैं ?
- स्पेस X
- AQUATIC
- IBM
- SOFTBANK
See Answer
C=IBM ,केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष (2020-2021) में कक्षा XI और XII के लिए एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पाठ्यक्रम को एकीकृत किया है. पाठ्यक्रम IBM (इंटरनेशनल बिजनेस मशीन कॉर्पोरेशन) के सहयोग से विकसित किया गया. IBM AI पाठ्यक्रम Work Education और Action (SEWA) कार्यक्रम के माध्यम से CBSE के Social Empowerment का एक हिस्सा है
हाल ही में SPORTS ADDA ने अपना नया ब्रांड अम्बेसडर चुना हैं ?
- सचिन तेंदुलकर
- ब्रैट ली
- कुमार संगकारा
- सौरव गांगुली
See Answer
B=ब्रैट ली ,पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज और क्रिकेट दिग्गज ब्रेट ली को SportsAdda ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है। SportsAdda एक भारतीय समाचार और सूचना प्लेटफार्म है, जो क्रिकेट, फुटबॉल और कबड्डी से जुड़ी सभी ताजा जानकारी, अपडेट और आंकड़े प्रदान करता है।
BCCI ने हाल ही में अपना अंतरिम CEO ` नियुक्त किया हैं ?
- राहुल जौहरी
- शशांक मनोहर
- हेमंग अमीन
- जय शाह
See Answer
हेमंग अमीन ,भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) हेमंग अमीन को बीसीसीआई का अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. बीसीसीआई पूर्व सीईओ राहुल जौहरी ने पिछले दिनों अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
अमेरिका ने UN की किस संस्था से अलग होने का फैसला लिया ?
- ILO
- WHO
- IMF
- UNWTO
See Answer
B =WHO/विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) विश्व के देशों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर आपसी सहयोग एवं मानव को स्वास्थ्य संबंधी समज विकसित कराने की संस्था है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के 194 सदस्य देश तथा दो संबद्ध सदस्य हैं। यह संयुक्त राष्ट्र संघ की एक अनुषांगिक इकाई है। इस संस्था की स्थापना 7 अप्रैल 1948 को की गयी थी।
हाल ही में खेले गए 34ला लीगा ख़िताब किसने जीता ?
- विलारीयल
- रियल मेड्रिड
- रोनाल्डो
- लिओ मेस्सी
See Answer
अन्तर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस कब मनाया जाता हैं ?
- 15 जुलाई
- 20 जुलाई
- 20 अगस्त
- 30 अगस्त
See Answer
B= 20 जुलाई
20 जुलाई 1924 को अंतर्राष्ट्रीय शतरंज संघ (FIDE) की स्थापना की गयी थी। 20 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस के रूप में मनाने का सुझाव यूनेस्को द्वारा दिया गया था। 1966 से प्रतिवर्ष 20 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस अंतर्राष्ट्रीय शतरंज संघ के 185 सदस्यों द्वारा विश्व भर में मनाया जाता है,
विश्व बैंक ने हाल ही गंगा पुन्रोद्वार कार्यक्रम के लिए कितने करोड़ डॉलर की सहायता राशि मंजूर की हैं?
- 90 करोड़ डॉलर
- 60 करोड़ डॉलर
- 40 करोड़ डॉलर
- 70 करोड़ डॉलर
See Answer
किस राज्य के वन विभाग ने पिथौरागड़ जिले में कुमाऊ के मुनस्यारी में भारत का पहला कवक पार्क विकसित किया हैं?
- उत्तराखंड
- तमिलनाडु
- मध्यप्रदेश
- गुजरात
See Answer
UNIQUE IDENTIFICATION AUTHORITY OF INDIA ने आधार कार्ड यूजर्स की दिक्कते सुलझाने के लिए किस सोशल मीडिया का सहारा लिया हैं?
- FACEBOOK
- WHATS APP
- INSTAGRAM
- TWITTER
See Answer
D=TWITTER/आधार कार्ड धारक को समाधान के लिए प्राधिकरण के ट्विटर अकाउंट @UIDAI और @Aadhaar_Care पर ट्वीट करना होगा। इसके अलावा आधार केंद्र के क्षेत्रीय कार्यालयों का भी अलग आधिकारिक ट्विटर हैंडल दिया गया है।
नाबार्ड ने अपने 39वें स्थापना दिवस पर पहली बार निम्न मेंसे किसका आयोजन किया है?
- खाद्य प्रसंस्करण सम्मेलन
- डिजिटल फैशन वीक
- डिजिटल चौपाल
- ई- कॉन्वोकेशन
See Answer
C= डिजिटल चौपाल
एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस पहल के कारण दूसरे प्रेदशों से गांव वापस आए मजदूरों के इलाकों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. नाबार्ड ने जल समस्या के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख संघ शासित प्रदेशों के लिए एक-एक स्प्रिंग शेड आधारित वाटरशेड परियोजना की मंजूरी दी है. नाबार्ड के अनुसार, लेह में तीन कृत्रिम ग्लेशियर बनाने की परियोजना से भविष्य में अप्रैल-मई के दौरान स्थानीय लोगों को सिंचाई हेतु आने वाली मुश्किलों से निजात मिलेगी और इससे 1643 ग्रामीणों को लाभ पहुंचेगा.