भारत ने हाल ही में किस देश के साथ साइबर सुरक्षा बढ़ाने पर समझोता किया हैं?
- अमेरिका
- जापान
- ब्रिटेन
- इजराइल
See Answer
हाल ही में चर्चा में रहा उपभोक्ता संरक्षण कानून भारत में पहली बार कब लागु हुआ ?
- 1982
- 1983
- 1985
- 1986
See Answer
D=1986
35 साल पुराने कानून का जगह लेगा केंद्र सरकार का नया उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण, 20 जुलाई से होगा देश में लागू खाद्य और उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि 20 जुलाई यानी सोमवार से देश में नया उपभोक्ता संरक्षण कानून 2019 को लागू कर दिया जाएगा। यह 1986 में बने कानून का स्थान लेगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किस योजना को नवम्बर तक बढ़ाने का फैसला लिया हैं ?
- मुद्रा योजना
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- गरीब कल्याण अन्न योजना
- बोत्स्वाना
See Answer
निम्न में से किस अफ्रीकी देश ने पिछले दो महीनो में 350 से अधिक हाथियों की रहस्यमय तरीके से मोत हो गयी ?
- रवांडा
- कांगो
- सूडान
- बोत्स्वाना
See Answer
D= बोत्स्वाना
अफ्रीकी देश बोत्सवाना में पिछले दो महीने में 350 से अधिक हाथियों की रहस्यमय मौत हो गई है। मामला ओकावांगो डेल्टा का है जो देश के उत्तरी हिस्से में है। अफ्रीका में सबसे ज्यादा हाथी यहीं पाए जाते हैं।
इंडियन ओयल कोर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष का पदभार हाल ही में किसने संभाला ?
- डॉ राकेश सिन्हा
- उर्जित पटेल
- श्रीकांत माधव वैध
- राहुल प्रसाद
See Answer
C=श्रीकांत माधव वैध ,
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
Indian Oil,
प्रकार=सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (व्यापार BSE व NSE पर),
उद्योग पेट्रोलियम,
स्थापना 1959,
मुख्यालय नई दिल्ली, भारत,
हाल ही में चर्चा में रहा H -1बी वीसा का सम्बन्ध किस देश से हैं ?
- चाइना
- अमेरिका
- जापान
- सऊदी अरब
See Answer
B=अमेरिका
एच-1बी इमीग्रेशन एण्ड नैशनॅलिटी ऐक्ट (Immigration and Nationality Act) की धारा 101 (ए)(15)(एच) के अंतर्गत संयुक्त राज्य अमरीका में एक गैर-आप्रवासी वीज़ा है। यह अमरीकी नियोक्ताओं को विशेषतापूर्ण व्यवसायों में अस्थायी तौर पर विदेशी कर्मचारियों को नियुक्त करने की अनुमति देता है।
CBSC ने शिक्षा सत्र 2020-21 9 से 12 तक की कक्षाओ के पाठ्यक्रम में कितने फीसदी की कमी करने का फैसला किया हैं ?
- 15%
- 20%
- 30%
- 50%
See Answer
हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण प्रधान करने क लिए किस एप को लॉच किआ ?
- PM ग्रामीण भारत
- PM युवा भारत
- PM स्वनिधि
- PM एक भारत श्रेस्ठ भारत
See Answer
C=PM स्वनिधि
लॉकडाउन में प्रभावित हुए रेहड़ी-पटरी वालों को रोजगार फिर शुरू करने में मदद के लिए 'प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि' (पीएम स्वनिधि योजना-PM Swanidhi scheme) शुरू की गई है. ... इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को 10,000 रुपये तक लोन मुहैया कराया जाएगा.
10 जुलाई 2020 को समाप्त हुए सप्ताह के दोरान भारत का विदेशी मुद्रा भण्डार कितने अरब डॉलर रहा ?
- 456 बिलियन डॉलर
- 502 बिलियन डॉलर
- 587 बिलियन डॉलर
- 516 बिलियन डॉलर
See Answer
हाल ही में भारतीय मूल के चन्द्रिका प्रसाद संतोषी किस लैटिन अमेरिकी देश के राष्ट्रपति चुने गये ?
- सूरीनाम
- मेक्सिको
- पेरू
- रोमानिया
See Answer
A=सूरीनाम
आधिकारिक तौर पर सूरीनाम गणराज्य, दक्षिण अमरीका महाद्वीप के उत्तर में स्थित एक देश है। सूरीनाम पूर्व में फ्रेंच गुयाना और पश्चिमी गयाना स्थित है।