देश की पहली स्वदेशी एंटी-रेडिएशन मिसाइल ‘रुद्रम’ का किस लड़ाकू विमान से सफल परीक्षण किया हैं ?
  1. अपाचे
  2. तेजस
  3. सुखोई-30
  4. राफेल
See Answer
C = सुखोई-30 =
भारत सरकार की ओर से गांधी जयंती पर किस देश को 41 एंबुलेंस और छह स्कूल बसें उपहार में दी गईं?
  1. मालदीव
  2. नेपाल
  3. श्रीलंका
  4. म्यांमार
See Answer
B = नेपाल
भारत सरकार ने दिनेश कुमार खारा को कितने साल के लिए एसबीआई का चेयरमैन नियुक्त किया
  1. तीन साल
  2. चार साल
  3. छ साल
  4. दो साल
See Answer
A = तीन साल
हाल ही में किस देश ने अपने पासपोर्ट को चीन से अलग करने के लिए नए पासपोर्ट डिजाइन जारी किए हैं ?
  1. पाकिस्तान
  2. भूटान
  3. ताइवान
  4. हांगकांग
See Answer
C = ताइवान
अमेरिका ने हाल ही में किस देश के खिलाफ नये प्रतिबन्ध जारी किये हैं ?
  1. क्यूबा
  2. ईरान
  3. कनाडा
  4. सीरिया
See Answer
D = सीरिया - इन प्रतिबंधों को सीरिया के जनरल इंटेलिजेंस निदेशालय, सेंट्रल बैंक ऑफ़ सीरिया के गवर्नर और एक व्यवसाय नेटवर्क ने नामित किया है जो कथित तौर पर "शासन और उसके समर्थकों के लिए राजस्व उत्पन्न करता है"।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए किस परियोजना की शुरूआत की हैं ?
  1. महिला सुरक्षा प्रोत्साहन
  2. सखी योजना परियोजना
  3. ऑपरेशन माई सहेली
  4. महिला रक्षा
See Answer
C = ऑपरेशन माई सहेली - 18 सितंबर 2020 के बाद से, प्रोजेक्ट "ऑपरेशन माई सहेली" का पायलट संस्करण 3 ट्रेनों में शुरू किया गया है: हावड़ा-यशवंतपुर दुरंतो स्पेशल, हावड़ा- अहमदाबाद स्पेशल और हावड़ा-मुंबई स्पेशल।
भारत ने औषधियों में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल सेफ्ट्रिजोन सोडियम स्टेराइल की किस देश से कथित डंपिंग की जांच शुरू की है?
  1. सिंगापुर
  2. चीन
  3. रूस
  4. जापान
See Answer
B = चीन -भारत सरकार ने यह कदम घरेलू विनिर्माताओं की शिकायत पर उठाया गया है. नेक्टर लाइफ साइंसेस एंड स्टेरिल इंडिया ने वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) के समक्ष आवेदन देकर डंपिंग की जांच शुरू किये जाने का आग्रह किया था. सेफ्ट्रिजोन सोडियम स्टेराइल रसायन या कच्चा माल है जिसका उपयोग पेटों के अंदर संक्रमण, त्वचा संक्रमण और श्वसन संबंधी संक्रमण जैसी बीमारियों के इलाज में किया जाता है.
भारतीय डाक का कोनसा सर्कल सावंतवाड़ी खिलौने पर चित्र पोस्टकार्ड जारी करेगा ?
  1. पंजाब सर्कल
  2. राजस्थान सर्कल
  3. महाराष्ट्र सर्कल
  4. गुजरात सर्कल
See Answer
C = महाराष्ट्र सर्कल - देश को ग्लोबल टॉय हब बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान से प्रेरित पोस्टकार्ड को एचसी अग्रवाल, चीफ पोस्टमास्टर जनरल, महाराष्ट्र सर्कल ऑफ इंडिया पोस्ट द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जारी किया जाएगा,सावंतवाड़ी खिलौने महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के एक शहर सावंतवाड़ी में लकड़ी से बनी कलाकृतियाँ हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए डिप्टी-गवर्नर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
  1. एन.एस. विश्वनाथन
  2. डॉ जलंधर राव
  3. राकेश अस्थाना
  4. एम. राजेश्वर राव
See Answer
D = एम. राजेश्वर राव - भारत सरकार ने एम. राजेश्वर राव को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का नया डिप्टी-गवर्नर नियुक्त किया है। वह वर्तमान में देश के केंद्रीय बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में सेवारत हैं।
भारतीय खेल प्राधिकरण ने अपने सभी खेल प्रशिक्षकों से एक वर्ष में कितने बार फिटनेस टेस्ट कराने को कहा है?
  1. एक बार
  2. दो बार
  3. तीन बार
  4. चार बार
See Answer
B = दो बार - खिलाडियों की जांच रिपोर्ट उनकी व्यक्तिगत फाइलों में रखी जाएगी. फिटनेस टेस्टि आयु अनुकूल स्वास्थ्य मानकों के आधार पर तय होगी