हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री का 74 वर्ष की उम्र में बीमारी के कारण निधन हो गया है?
- अनिल देशमुख
- रामविलास पासवान
- जयंत सिन्हा
- विजयकांत देशमुख
See Answer
B = रामविलास पासवान - रामविलास पासवान पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और दिल्ली के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. 5 जुलाई 1946 को जन्मे रामविलास पासवान लगातार नौ बार लोक सभा के सांसद बने
विश्व डाक दिवस कब मनाया जाता हैं ?
- 4 अक्टूबर
- 5 अक्टूबर
- 7 अक्टूबर
- 9 अक्टूबर
See Answer
D = 9 अक्टूबर -विश्व डाक दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों के और रोज़मर्रा के जीवन में डाक क्षेत्र की भूमिका और देशों के सामाजिक और आर्थिक विकास में इसके योगदान के बारे में जागरूकता पैदा करना है।
विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में निम्न में से कितने प्रतिशत गिरावट का पूर्वानुमान लगाया है?
- 6 प्रतिशत
- 9.6 प्रतिशत
- 6.07 प्रतिशत
- 5.95 प्रतिशत
See Answer
B = 9.6 प्रतिशत - विश्व बैंक के अनुसार कोरोना वायरस महामारी के कारण कंपनियों व लोगों को आर्थिक झटके लगे हैं. इसके साथ ही महामारी के प्रसार को थामने के लिये देश भर में लगाये गये लॉकडाउन का भी प्रतिकूल असर पड़ा है.
एक्सिस बैंक ने किस संस्था के साथ मिलकर सह-ब्रांडेड विदेशी मुद्रा कार्ड लॉन्च किया हैं ?
- सुजाता
- LIC
- विस्तारा
- टारगेट
See Answer
C = विस्तारा -विस्तारा सह-ब्रांडेड विदेशी मुद्रा कार्ड की पेशकश करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन है, ये फॉरेक्स कार्ड 16 मुद्राओं तक लोड कर सकता है
हाल ही में किस अमेरिकी कवि ने साहित्य के लिए 2020 का नोबेल पुरस्कार जीता हैं ?
- जॉन हिलेरी
- ग्लूकम पेन
- लुईस ग्लुक
- लीन तियेन
See Answer
C = लुईस ग्लुक - येल विश्वविद्यालय की प्रोफेसर, ग्लुक ने 1968 में 'फर्स्टबोर्न' शीर्षक से अपने संग्रह की शुरुआत की,इन्होने कई पुरस्कार अपने नाम किये हैं , जिनमे पुलित्जर पुरस्कार (1993) और नेशनल बुक अवार्ड (2014) शामिल हैं
हाल ही में फ़ोर्ब्स की तरफ से जारी रैंकिंग में कौन लगातार 13वें साल भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में पहला स्थान पर हैं?
- राकेश धमानी
- मुकेश अम्बानी
- गौतम अडानी
- रतन टाटा
See Answer
B = मुकेश अम्बानी -फ़ोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार मुकेश अम्बानी की संपत्ति 88.7 अरब डॉलर है. फोर्ब्स की लिस्ट में 25.2 अरब डॉलर की सपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर गौतम अडानी हैं.
वित्त मंत्री ने एमएसएमई के लिए किस बैंक के साथ बिजनेस मेंटरिंग प्रोग्राम की शुरुआत की हैं ?
- स्टेटे बैंक ऑफ़ इंडिया
- बंधन बैंक
- HDFC बैंक
- इंडियन बैंक
See Answer
D = इंडियन बैंक -इंडियन बैंक ने ‘MSME Prerana’ कार्यक्रम लॉन्च किया है, जो MSMEs के लिए एक ऑनलाइन बिजनेस मेंटरिंग प्रोग्राम है
युद्ध सेवा मेडल पाने वाली पहली महिला कौन बन गयीं हैं?
- मिंटी अग्रवाल
- अवनी चतुर्वेदी
- शिवांगी सिंह
- रिधिमा अग्रवाल
See Answer
A = मिंटी अग्रवाल - वायु सेना दिवस पर एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने मिंटी अग्रवाल को पदक से सम्मानित किया. बालाकोट एयर स्ट्राइक की कार्रवाई में स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल ने उड़ान नियंत्रक की अहम भूमिका निभाई थी.
योगी आदित्यनाथ ने यूपी के किस जिले में सबसे बड़े ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन किया हैं ?
- नॉएडा
- लखनऊ
- गाजियाबाद
- मेरठ
See Answer
C = गाजियाबाद - ये प्लांट 1,000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भी स्टोर कर सकता है, साथ ही राज्य के 200 सरकारी और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा।
वैश्विक संगोष्ठी ‘इंडिया पीवी एज 2020’ किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा आयोजित की गई है?
- वित्त मंत्रालय
- बाल विकास मंत्रालय
- सांस्कृतिक मंत्रालय
- ऊर्जा मंत्रालय
See Answer
D = ऊर्जा मंत्रालय -इस संगोष्ठी में ‘मॉड्यूल और प्रोडक्शन इक्विपमेंट’ और ‘सप्लाय चेन’ जैसे सत्र शामिल हैं। इसमें लगभग 60 शीर्ष भारतीय और वैश्विक सीईओ के शामिल होने की उम्मीद है।